IPL 2023, SRH vs LSG Pitch Report, Weather: हैदराबाद-लखनऊ मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल, यहां जानिए

IPL 2023, SRH vs LSG Pitch Report and Weather Forecast Today Match: आज (13 May 2023) आईपीएल 2023 में दो मुकाबलों का दिन है। आज का पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा। ये मैच सनराइजर्स हैदराबाद के होम ग्राउंड राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। आइए जानते हैं इस मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम की स्थिति।

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • आज आईपीएल 2023 में दो मुकाबले
  • पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच
  • हैदराबाद के मैदान पर होगा मुकाबला

IPL 2023, SRH vs LSG Pitch Report Today Match and Weather Forecast: आईपीएल 2023 में आज 'डबल हेडर' यानी दो मुकाबलों का दिन है। दिन का पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाना है। इस मुकाबले का आयोजन सनराइजर्स हैदराबाद के होम ग्राउंड राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होगा। दोनों टीमों के बीच पहले चरण में खेला गया मुकाबला लखनऊ के मैदान पर खेला गया था जो लखनऊ सुपर जायंट्स ने 5 विकेट से जीत लिया था।

संबंधित खबरें

लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के मौजूदा सीजन के आंकड़ों की बात करें तो उसमें ज्यादा अंतर नहीं है, फिर भी अंक तालिका में दोनों टीमों की पोजीशन में काफी अंतर है। एक तरफ जहां लखनऊ की टीम ने अब तक आईपीएल 2023 में 11 मैच खेले हैं, उसमें उन्होंने 5 मैच जीते हैं, 5 मैच गंवाए हैं और एक मैच रद्द हुआ है। इस तरह उनके 11 अंक हैं। वहीं दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अब तक 10 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 4 जीत दर्ज हैं जबकि 6 मैच उन्होंने गंवाए हैं, उनके 8 अंक हैं। अब जानते हैं कि आज के मुकाबले की पिच रिपोर्ट और हैदराबाद के मौसम का हाल क्या है।

संबंधित खबरें

कैसी होगी हैदराबाद-लखनऊ मैच की पिच रिपोर्ट? (SRH vs LSG Pitch Report)आज का मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और मेजबान सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगा और ये मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद मानी जाती है और इस बार भी आईपीएल में ऐसा नजर आया है। लेकिन साथ ही गेंदबाजों में स्पिनर्स को यहां काफी सफलता मिलती देखी गई है। इस सीजन में अब तक यहां पर 5 मुकाबले खेले गए हैं और अधिकतर मैचों में बल्लेबाजों का दबदबा देखा गया है। लेकिन खासतौर पर पिछले दो मुकाबलों की बात करें तो स्पिनर्स व ऑलराउंडर्स ने यहां पर जलवा बिखेरा है। यहां खेले गए चौथे मैच में दिल्ली ने 145 रन का लक्ष्य देते हुए हैदराबाद को 7 रन से हराया था और स्पिनर- ऑलराउंडर अक्षर पटेल मैन ऑफ द मैच बने थे। जबकि पांचवें मुकाबले में यहां पर कोलकाता की टीम ने 172 रनों का लक्ष्य देते हुए हैदराबाद को 5 रन से हराया था। हैरानी की बात ये है कि इन 5 मैचों में घरेलू टीम सनराइजर्स हैदराबाद सिर्फ 1 मैच ही जीत पाई है। वहीं इन पांच मुकाबलों में से चार मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है।

संबंधित खबरें
End Of Feed