SRH vs MI Dream 11, IPL 2023: ऐसी है हैदराबाद और मुंबई की प्लेइंग इलेवन

SRH vs MI Dream11, IPL 2023 Sunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians Dream11 Team, Playing 11: आईपीएल के 25वें मैच में आज सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंत के बीच भिड़त हो रही है। यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच जीत का बड़ा अंतर नहीं है। तो जानते हैं कि कैसा हो सकता है टीम संयोजन।

सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस।

SRH vs MI Dream 11 Team Prediction IPL 2023: आईपीएल के 16वें सीजन के 25वें मुकाबले में मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेला जा रहा है। इस मैदान पर दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने है।

हैदराबाद की टीम ने मौजूदा सीजन में होम ग्राउंड पर दो मुकाबले खेले हैं, जिसमें एक मैच में जीत मिली है, जबकि एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, दोनों टीमों के आईपीएल में कुल 19 मैच खेले गए हैं। इसमें 10 मैच मुंबई ने, जबकि 9 मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने जीत हासिल की है।

End Of Feed