SRH vs MI: आईपीएल 2023 में पहली बार गरजा 17.50 करोड़ के खिलाड़ी का बल्ला

IPL 2023, SRH vs MI, Cameron Green Innings: आईपीएल 2023 में मंगलवार रात आखिरकार उस खिलाड़ी का बल्ला गरज उठा जिसको मुंबई इंडियंस ने सर्वाधिक रकम पर खरीदा था। आईपीएल नीलामी में 17 करोड़ 50 लाख रुपये में बिकने वाले ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जोरदार अर्धशतकीय पारी खेली।

कैमरन ग्रीन (IPLT20/BCCI)

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2023ः हैदराबाद बनाम मुंबई
  • 17.50 करोड़ के खिलाड़ी का बल्ला गरजा
  • कैमरन ग्रीन ने जड़ा अपना पहला आईपीएल पचासा

IPL 2023, SRH vs MI, Cameron Green innings: आईपीएल 2023 की नीलामी में कई खिलाड़ी बिके लेकिन उनमें चुनिंदा खिलाड़ियों को ही बड़ी रकम नसीब हुई। इन चुनिंदा खिलाड़ियों में एक नाम ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन का भी था। ग्रीन को मुंबई इंडियंस ने 17 करोड़ 50 लाख रुपये की रकम देकर खरीदा और वो इस टूर्नामेंट के इतिहास के सबसे महंगे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए। तब से उन पर नजरें टिकी थीं और कुछ मैचों में फेल होने के बाद मंगलवार शाम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आखिरकार उनका बल्ला बोल उठा।

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में हैदराबाद ने टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था। एक समय मुंबई की टीम 95 रन पर अपने 3 बड़े विकेट गंवा चुकी थी। तभी तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे कैमरन ग्रीन ने अपना दम दिखाया और जोरदार बल्लेबाजी शुरू कर दी। उन्होंने पहले ईशान किशन के साथ दूसरे विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी की, फिर तिलक वर्मा के साथ चौथे विकेट के लिए 56 रनों की पार्टनरशिप को अंजाम दिया और उसके बाद अपने हमवतन टिम डेविड (नाबाद 16) के साथ पांचवें विकेट के लिए 41 रन जोड़े।

End Of Feed