SRH vs MI: आईपीएल 2023 में पहली बार गरजा 17.50 करोड़ के खिलाड़ी का बल्ला
IPL 2023, SRH vs MI, Cameron Green Innings: आईपीएल 2023 में मंगलवार रात आखिरकार उस खिलाड़ी का बल्ला गरज उठा जिसको मुंबई इंडियंस ने सर्वाधिक रकम पर खरीदा था। आईपीएल नीलामी में 17 करोड़ 50 लाख रुपये में बिकने वाले ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जोरदार अर्धशतकीय पारी खेली।
कैमरन ग्रीन (IPLT20/BCCI)
- आईपीएल 2023ः हैदराबाद बनाम मुंबई
- 17.50 करोड़ के खिलाड़ी का बल्ला गरजा
- कैमरन ग्रीन ने जड़ा अपना पहला आईपीएल पचासा
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में हैदराबाद ने टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था। एक समय मुंबई की टीम 95 रन पर अपने 3 बड़े विकेट गंवा चुकी थी। तभी तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे कैमरन ग्रीन ने अपना दम दिखाया और जोरदार बल्लेबाजी शुरू कर दी। उन्होंने पहले ईशान किशन के साथ दूसरे विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी की, फिर तिलक वर्मा के साथ चौथे विकेट के लिए 56 रनों की पार्टनरशिप को अंजाम दिया और उसके बाद अपने हमवतन टिम डेविड (नाबाद 16) के साथ पांचवें विकेट के लिए 41 रन जोड़े।
उन्होंने 40 गेंदों में नाबाद 64 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। उनकी 75 मिनट की ये पारी ही थी जिसने मुंबई इंडियंस को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला और 20 ओवर में 5 विकेट पर 192 रन के विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया। ये कैमरन ग्रीन के आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक साबित हुआ। उन्होंने पचासा पूरा करने के लिए 33 गेंदों का सहारा लिया।
वैसे, इससे पहले कैमरन ग्रीन इस सीजन के अपने पहले चारों मुकाबलों में कुछ बड़ा नहीं कर सके थे। उन्होंने बैंगलोर के खिलाफ 5 रन, चेन्नई के खिलाफ 12 रन, दिल्ली के खिलाफ नाबाद 17 रन और केकेआर के खिलाफ नाबाद 1 रन की पारी खेली थी। जबकि गेंदबाजी में उन्होंने दो विकेट लिए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रख...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited