IPL 2023, SRH vs PBKS: हैदराबाद-पंजाब मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल, यहां जानें

IPL 2023, SRH vs PBKS: आज (9 April 2023) आईपीएल के 16वें सीजन का 14वां मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच होगा। आइए जानते हैं इस मैच की पिच रिपोर्ट और कैसा रहेगा आज हैदराबाद का मौसम।

आईपीएल-2023-सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स पिच और वेदर रिपोर्ट

IPL 2023, SRH vs PBKS: आईपीएल 2023 के नौवें दिन आज(9 अप्रैल, 2023) के दूसरे मुकाबले में मेजबान सनराइजर्स हैदराबाद और मेहमान पंजाब किंग्स के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ंत होगी। अबतक खेले 2 में से दोनों मैच गंवाने के बाद हैदराबाद की टीम अंक तालिका में सबसे आखिरी दसवें पायदान पर हैं। वहीं शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स दो में से दो मैच में जीत दर्ज करके 4 अंक के साथ पांचवें पायदान पर है। हैदराबाद के लिए कई साल तक खेल चुके शिखर धवन यहां की परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ हैं। ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए घरेलू सरजमीं पर हार के सिलसिले को खत्म कर पाना आसान नहीं होगा। ऐसे में आइए नजर डालते हैं हैदराबाद के मौसम और पिच के हाल पर नजर।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

कैसी है लखनऊ-हैदराबाद मैच की पिच रिपोर्ट? (SRH vs PBKS Pitch Report)

संबंधित खबरें
End Of Feed