IPL: 99 रन बनाकर भी PBKS को न जिता पाए Shikhar Dhawan, हार के लिए इस चीज को ठहराया जिम्मेदार

IPL 2023, SRH vs PBKS: हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में रविवार को हुए इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) ने पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) को आठ विकेट से मात दी। ऐसा कर के हैदराबाद की टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सेशन में अपनी पहली विजय प्राप्त की।

IPL 2023, SRH vs PBKS: ऑरेंज आर्मी (हैदराबाद) के खिलाफ नौ अप्रैल, 2023 को राजीव गांधी स्टेडियम में हुए मैच में पंजाब सुपर किंग्स के कैप्टन शिखर धवन ने 99 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

IPL 2023, SRH vs PBKS: पंजाब सुपरकिंग्स की टीम कप्तान शिखर धवन की 99 रनों की नाबाद पारी के बावजूद रविवार का मैच सनराइजर्स हैदराबाद से हार गई। अपनी टीम के फेल होने के पीछे गब्बर के नाम से मशहूर क्रिकेटर धवन ने लड़खड़ाए बैटिंग ऑर्डर को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा- हमने जिस तरह से विकेट खोए और बड़ा स्कोर न बनाए पाए...वही हमारी हार का कारण है।

संबंधित खबरें

रविवार (नौ अप्रैल, 2023) को मैच के बाद हुई प्रेजेंटेशन के वक्त उन्होंने कहा, "बैटिंग यूनिट के नाते हमने एक के बाद एक कई सारे विकेट गंवाए और मैदान में बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाए। यही वजह रही कि हम मुकाबला हार गए। 175-180 उचित स्कोर हो सकता था।"

संबंधित खबरें

त्रिपाठी की लाठी और मारक्रम के पराक्रम से हैदराबाद को मिली टूर्नामेंट की पहली जीत, आठ विकेट्स से पंजाब को पटका

संबंधित खबरें
End Of Feed