IPL 2023, SRH vs RCB Pitch Report, Weather: हैदराबाद-बैंगलोर मुकाबले की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल, यहां पर जानिए
IPL 2023, SRH vs RCB Pitch Report and Weather Forecast Today Match: आज (18 May 2023) आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला खेला जाएगा। ये मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर खेला जाएगा। आइए जानते हैं कि हैदराबाद-बैंगलोर मैच की पिच रिपोर्ट कैसी रहेगी और आज कैसा होगा हैदराबाद का मौसम।
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पिच रिपोर्ट
- आईपीएल 2023 में आज का मुकाबला
- सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
- राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम हैदराबाद में होगा मैच
SRH vs RCB मैच का लाइव स्कोर यहां जानें
संबंधित खबरें
मौजूदा आईपीएल सीजन में अब तक सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 12 मैचों में सिर्फ 4 मैच जीते हैं और 8 मैच गंवाए हैं जिसके साथ वे 8 अंक लेकर अंक तालिका में नौवें नंबर पर हैं। वहीं, दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने अब तक 12 मैचों में 6 मैच जीते हैं और उतने ही मैच गंवाए भी हैं। इसके साथ ही उनके 12 अंक हैं और नेट रन रेट भी पॉजिटिव है। लेकिन अगर आज के मैच में बैंगलोर की टीम को बाद में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिलता है, या फिर वे ये मैच गंवा देते हैं तो वो प्लेऑफ की दौड़ में दो रहेंगे लेकिन अपने अगले मैच में उन्हें करिश्माई प्रदर्शन करने के साथ-साथ दूसरी टीमों के प्रदर्शन के भरोसे रहना होगा। आइए अब जान लेते हैं कि आज के मैच की पिच रिपोर्ट कैसी रहेगी और हैदराबाद के मौसम का हाल।
कैसी होगी हैदराबाद-बैंगलोर मैच की पिच रिपोर्ट? (SRH vs RCB Pitch Report)आज सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाने वाला आईपीएल 2023 का अहम मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद मानी जाती रही है, लेकिन इस सीजन में यहां पर गेंदबाजों ने भी जमकर धमाल मचाया है। ऐसे में दोनों ही विभागों में टीमों को कमर कसकर उतरना होगा। इस बार यहां सिर्फ एक टीम 200 रन का आंकड़ा पार करने में सफल रही है और वो इस सीजन में हैदराबाद के मैदान पर पहला ही मैच था जब राजस्थान ने 204 रन का लक्ष्य देते हुए मेजबान हैदराबाद को 72 रन से करारी शिकस्त दी थी। अब तक इस सीजन में यहां पर छह मुकाबले खेले गए हैं और इनमें से 4 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है। पिछले व यहां खेले गए अंतिम मैच की बात करें तो उस मैच में हैदराबाद ने लखनऊ को 183 रनों का लक्ष्य दिया था और जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स ने सिर्फ 3 विकेट खोते हुए 19.2 ओवर में टारगेट हासिल कर लिया था।
यहां जानें हैदराबाद और बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन
आज कैसा रहेगा हैदराबाद का मौसम? (Hyderabad Weather Today)मेहमान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और प्लेऑफ की उम्मीदें छोड़ चुकी सनराइजर्स हैदराबाद को आज के मुकाबले में विरोधी टीम के खिलाड़ियों के जोश के साथ-साथ हैदराबाद की गर्मी का सामना भी करना होगा। आज का दिन हैदराबाद में काफी गर्म रहने वाला है। बारिश के कोई भी आसार नहीं हैं और दिन भर कड़ी धूप रहेगी। आसमान में बादलों की आवाजाही भी नहीं होगी। मुकाबला शाम का है इसलिए खिलाड़ियों को दिन की गर्मी की तपिश शाम को भी झेलनी होगी और साथ ही उमस भी परेशान करेगी। तापमान की बात करें, तो आज हैदराबाद में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेंटीग्रेड तक जा सकता है, वहीं न्यूनतम तापमान के 27 डिग्री सेंटीग्रेड तक गिरने के आसार हैं।
हैदराबाद और बैंगलोर के बीच होने वाला ये मुकाबला आज शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमों में कुछ स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं जिनको फैंस परफॉर्म करते देखना चाहेंगे। हैदराबाद की तरफ से उनके कप्तान एडेन मार्करम, गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और ऑलराउंडर अब्दुल समय सबकी निगाहों में रहेंगे, वहीं आरसीबी के पास फाफ डुल्पेसिस, विराट कोहली, मोहम्मद सिराज जैसे कई धाकड़ खिलाड़ी चुनौती देने के लिए तैयार हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें
IEC 2024: भारत का सबसे लोकप्रिय खेल बनेगा पिकलबॉल, जमीनी स्तर पर सुविधाएं विकसित करने की है दरकार
Vijay Kumar Retirement: ओलंपिक मेडलिस्ट विजय कुमार ने बताया- कब और कहां कहेंगे शूटिंग को अलविदा
रोहित या राहुल कौन करे गाबा में ओपनिंग? रिकी पॉन्टिंग ने दी टीम इंडिया को सलाह
भारत या ऑस्ट्रेलिया? तीसरे टेस्ट के आगाज से पहले सुनील गावस्कर ने बताया किस टीम के पास है लय
World Chess Championship: डी गुकेश ने रचा इतिहास, बने चेस इतिहास के सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन, पीएम मोदी ने दी बधाई
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited