जानिए हैदराबाद-राजस्थान मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
आज (रविवार) को आईपीएल 2023 में दो मुकाबले खेले जाएंगे। दिन का पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। आइए जानते हैं पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल।
टाटा आईपीएल 2023 सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स पिच और वेदर रिपोर्ट
आईपीएल 2023 का आगाज हो चुका है। सीजन के तीसरे दिन दो मुकाबले खेले जाने हैं। पहला मुकाबला दोपहर 3:30 बजे से हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में मेजबान सनराइजर्स हैदराबाद और पिछले बार की उपविजेता राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। ये आईपीएल के 16वें सीजन का चौथा मुकाबला है। हैदराबाद की कमान कार्यवाहक कप्तान भुवनेश्वर कुमार के हाथों में होगी। वहीं दूसरी तरफ पिछली बार राजस्थान को फाइनल तक ले जाने वाले संजू सैमसन की टीम होगी। ऐसे में मुकाबला बेहद दिलचस्प होने जा रहा है। आईपीएल तीन साल बाद अपने होम-अवे फॉर्मेट के साथ वापस आया है। ऐसे में मैच में पिच और मौसम का मिजाज बहुत मायने रखता है।आइए जानते हैं हैदराबाद में रविवार दोपहर कैसा रहेगा पिच का हाल और मौसम का मिजाज?
कैसी होगी हैदराबाद की पिच रिपोर्ट? (SRH vs RR Pitch Report)
हैदराबाद का मैदान बड़ा है और यहां पर अन्य मैदानों की तुलना में आईपीएल में रन कम बनते हैं। यहां की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार होती है। साल 2018 से अबतक इस मैदान पर तेज गेंदबाजों का साझा औसत 25.17 का और इकोनॉमी 8.07 की है। आईपीएल की मेजबानी करने वाले देश के अन्य किसी मैदान पर तेज गेंदबाजों के आंकड़े ऐसे नहीं हैं। ऐसे में एक बार फिर इस मैदान पर तेज गेंदबाजों के धमाल मचाने की पूरी संभावना है। मैच दोपहर को खेला जाएगा। ऐसे में ओस का भी कोई असर नहीं पड़ेगा।
आज कैसा रहेगा हैदराबाद का मौसम? (Hyderabad weather forecast today)
हैदराबाद में रविवार बारिश की संभावना नहीं है। तापमान 35 डिग्री के आसपास रहेगा। मोहाली में शनिवार को खेले गए मैच में बारिश ने बाधा डाली और पंजाब ने डकवर्थ लुईस नियम से जीत दर्ज की। ऐसा कुछ होने की संभवना हैदराबाद में तो नजर नहीं आ रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
नवीन चौहान author
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited