जानिए हैदराबाद-राजस्थान मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

आज (रविवार) को आईपीएल 2023 में दो मुकाबले खेले जाएंगे। दिन का पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। आइए जानते हैं पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल।

टाटा आईपीएल 2023 सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स पिच और वेदर रिपोर्ट

आईपीएल 2023 का आगाज हो चुका है। सीजन के तीसरे दिन दो मुकाबले खेले जाने हैं। पहला मुकाबला दोपहर 3:30 बजे से हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में मेजबान सनराइजर्स हैदराबाद और पिछले बार की उपविजेता राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। ये आईपीएल के 16वें सीजन का चौथा मुकाबला है। हैदराबाद की कमान कार्यवाहक कप्तान भुवनेश्वर कुमार के हाथों में होगी। वहीं दूसरी तरफ पिछली बार राजस्थान को फाइनल तक ले जाने वाले संजू सैमसन की टीम होगी। ऐसे में मुकाबला बेहद दिलचस्प होने जा रहा है। आईपीएल तीन साल बाद अपने होम-अवे फॉर्मेट के साथ वापस आया है। ऐसे में मैच में पिच और मौसम का मिजाज बहुत मायने रखता है।आइए जानते हैं हैदराबाद में रविवार दोपहर कैसा रहेगा पिच का हाल और मौसम का मिजाज?

कैसी होगी हैदराबाद की पिच रिपोर्ट? (SRH vs RR Pitch Report)

हैदराबाद का मैदान बड़ा है और यहां पर अन्य मैदानों की तुलना में आईपीएल में रन कम बनते हैं। यहां की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार होती है। साल 2018 से अबतक इस मैदान पर तेज गेंदबाजों का साझा औसत 25.17 का और इकोनॉमी 8.07 की है। आईपीएल की मेजबानी करने वाले देश के अन्य किसी मैदान पर तेज गेंदबाजों के आंकड़े ऐसे नहीं हैं। ऐसे में एक बार फिर इस मैदान पर तेज गेंदबाजों के धमाल मचाने की पूरी संभावना है। मैच दोपहर को खेला जाएगा। ऐसे में ओस का भी कोई असर नहीं पड़ेगा।

End Of Feed