TATA IPL 2023: श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका की हुई आईपीएल में एंट्री
TATA IPL 2023, Dasun Shanaka IPL Debut: आईपीएल के 62वें मुकाबले में डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला जा रहा है। आईपीएल में डेब्यू करने को लेकर लंबे समय से इंतजार कर रहे श्रीलंकाई खिलाड़ी के लिए आज का दिन खास रहा। उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ डेब्यू किया।
दासुन शनाका। (फोटो- गुजरात टाइटंस के ट्विटर से)
TATA IPL 2023, Dasun Shanaka IPL Debut: आईपीएल का रोमांच अब दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। सोमवार को आईपीएल के 62वें मुकाबले में डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइंटस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। यह मुकाबला श्रीलंक के कप्तान दासुन शनाका के लिए खास रहा। वे लंबे समय से आईपीएल में खेलने को लेकर इच्छुक थे, लेकिन कोई भी फेंचाइजी उनको लेकर रुचि नहीं दिखा रहे थे। लेकिन सोमवार को दासुन शनाका ने हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल के लिए डेब्यू किया।
ऑक्शन में रहे थे अनसोल्ड, बाद में मिला मौका
आईपीएल के 16वें सीजन के ऑक्शन में श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका अनसोल्ड रहे थे। उनको बेसप्राइज 50 लाख रुपये था। इसके बाद भी किसी भी टीम ने रुचि नहीं दिखाई थी। लेकिन गुजरात के सीनियर खिलाड़ी केन विलियम्सन की जगह दासुन शनाका को टीम में शामिल किया गया है। केन विलियम्सन सीजन के ओपनिंग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे। इसके बाद वे आईपीएल से बाहर हो गए। उनकी जगह शनाका को टीम में शामिल किया है।
टी20 में ऐसा है शनाका का प्रदर्शन
31 साल के दासुन शनाका का टी20 में जमकर बल्ला चलता है। उनके पास टी20 फॉर्मेट में खेलने का अच्छा खासा अनुभव है। वे श्रीलंका के लिए 88 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं। इसमें वे 121.82 की स्ट्राइक रेट से 1351 रन बनाए हैं। इसमें उनका हाईएस्ट स्कोर 74* रन है। इसके अलावा दासुन शनाका 50 वनडे में 1098 रन और 6 टेस्ट में 140 रन बनाए हैं। वहीं, विकेट की बात करें तो टी20 में 25 विकेट चटकाए हैं, जबकि वनडे में 17 और टेस्ट में 13 विकेट ले चुके हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ने जसप्रीत बुमराह को बताया तीनों फॉर्मेट का महानतम गेंदबाज
ICC Test Ranking: जसप्रीत बुमराह गेंदबाजों में टॉप पर बरकरार, कंगारू गेंदबाज ने लगाई 29 स्थान की छलांग
चोटिल होने के बावजूद चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तानी टीम में चुना जाएगा ये बल्लेबाज !
NZ vs SL Highlights: काम नहीं आई तीक्ष्णा की हैट्रिक, न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 113 रन से हराया
Champions Trophy Squad Prediction: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऐसी हो सकती है भारतीय टीम, शमी-कुलदीप की वापसी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited