IPL 2023 KKR vs SRH: इडेन गार्डन्स में सनराइजर्स के खिलाफ बोलती है केकेआर की तूती, ऐसा है दोनों का आपसी रिकॉर्ड
Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad head to head: आईपीएल 2023 में शुक्रवार को इडेन गार्डन्स मैदान पर मेजबान कोलकाता नाइट राइडर्स की सनराइजर्स हैदराबाद के साथ भिड़ंत होगी। जानिए एक दूसरे के खिलाफ कैसा है दोनों का रिकॉर्ड?
आईपीएल 2023, कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (साभार IPL/BCCI)
KKR vs SRH head to head: आईपीएल 2023 में शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइ़डर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच कोलकाता के इडेन गार्डन्स में भिड़ंत होने जा रही है। कोलकाता अबतक खेले 3 मैच में से 2 में जीत और एक में हार के साथ अंक तालिका में 4 अंक के साथ तीसरे पायदान पर काबिज है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद अबतक खेले तीन मुकाबलों में एक जीत और दो हार के साथ नौवें नंबर पर काबिज है।
पिछले मैच में जीत के बाद दोनों का बढ़ा है आत्मविश्वास
कोलकाता ने अपने आखिरी मैच में गुजरात टाइटन्स को रिंकू सिंह की आतिशी बल्लेबाजी की बदौलत अंतिम ओवर में 3 विकेट से जीत दर्ज की थी। वहीं सनराइजर्स ने पजांब किंग्स को 8 विकेट से पटखनी देकर अपना खाता खोला था। शुक्रवार को दोनों टीमें अपने पिछले मुकाबले में जीत से बढ़े आत्मविश्वास के साथ एक दूसरे से भिड़ेंगी। ऐसे में आइए जानते हैं दोनों टीमों के बीच अबतक कैसी रही है भिड़ंत। आंकड़ों में किसका पलड़ा है भारी।
इडेन गार्डन्स में बोलती है केकेआर की तूती
आईपीएल इतिहास में दोनों टीमों के बीच अबतक कुल 23 मुकाबले हुए हैं जिसमें से 15 में केकेआर और 8 में सनराइजर्स हैदराबाद विजयी हुई है। इडेन गार्डन्स पर तो कोलकाता की तूती बोलती है। यहां खेले गए 8 मैच में से 6 में केकेआर विजयी रही है जबकि दो मैच हैदराबाद के खाते में गए हैं।
पिछले तीन सीजन में हैदराबाद को मिली केवल एक जीत
साल 2020 से 2022 तक तीन सीजन में दोनों के बीच कुल 6 मैच खेले गए जिसमें से पांच में केकेआर और एक में हैदराबाद की टीम ने जीत दर्ज की। हैदराबाद को वो जीत भी पिछले सीजन में मिली थी। साल 2020 और 2021 में हैदराबाद का केकेआर के खिलाफ सूपड़ा साफ हो गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
नवीन चौहान author
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited