सुनील गावस्कर से हुई गलती-बताया मोहित को पर्पल कैप होल्डर, जानें शर्मा जी ने क्या किया

IPL 2023: नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले के बाद सुनील गावस्कर पर्पल कैप होल्डर के नाम में थोड़े कन्फ्यूज हो गए। उन्होंने गलती से 12 विकेट लेने वाले मोहित शर्मा का नाम ले लिया। मोहित ने इस मैच में 4 विकेट चटकाए थे। हालांकि उनकी यह गलती जल्द ही मोहित ने सुधार दी।

मोहित शर्मा और सुनील गावस्कर

मुख्य बातें
  1. सुनील गावस्कर से हुई पर्पल कैप देने में गलती
  2. मोहित शर्मा को बताया पर्पल कैप होल्डर
  3. गेंदबाज ने फौरन सुधारी गावस्कर की गलती

रविवार को वर्ल्ड के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में हुए लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस मैच के बाद जो कुछ हुआ उसने सबको हैरान कर दिया। दरअसल इस मैच में मोहित शर्मा ने 4 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट झटके थे, जबकि मोहम्मद शमी ने एक विकेट चटकाया। मैच के बाद प्रजेंटेशन सेरेमनी के दौरान जब भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर को पर्पल कैप होल्डर का नाम लेना था तो वो थोड़ी गलती कर बैठे।

सुनील गावस्कर ने मोहम्मद शमी का नाम न लेकर मोहित शर्मा को पर्पल कैप होल्डर बताया। दरअसल मोहम्मद शमी 19 विकेट लेकर पर्पल कैप की रेस में फिलहाल टॉप पर हैं, जबकि मोहित के खाते में केवल 12 विकेट है। गावस्कर ने गलती से शमी की जगह मोहित को शुभकामनाए देते हुए कहा 'पर्पल कैप रखने के लिए मोहित को बहुत-बहुत बधाई, यह आपको शमी से मिल रहा है।'

हालांकि, मोहित शर्मा ने फौरन उनकी गलती को ठीक किया और बोले कि पर्पल कैप होल्डर मोहम्मद शमी बने हैं न कि वो।

End Of Feed