सुनील गावस्कर ने पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी, सूर्यकुमार यादव की सबसे बड़ी कमजोरी का खुलासा हुआ

IPL 2023, Sunil Gavaskar on SKY: आईपीएल 2023 में सूर्यकुमार यादव ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है। इस दौरान उन्होंने अपना पहला आईपीएल शतक भी जड़ा। उनकी बैटिंग के सभी दीवाने हैं, खासतौर पर इसलिए कि उनके पास हर प्रकार के शॉट्स मौजूद हैं। लेकिन पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने सूर्यकुमार की सबसे बड़ी कमजोरी बता दी है।

सुनील गावस्कर और सूर्यकुमार यादव (Instagram/AP)

मुख्य बातें
  • सुनील गावस्कर ने सूर्यकुमार यादव पर दिया बयान
  • बताया सूर्यकुमार की बल्लेबाजी में कहां है खोट
  • आईपीएल 2023 में शतक भी लगा चुके हैं सूर्यकुमार

IPL 2023, Sunil Gavaskar on Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल 2023 में 500 से ज्यादा रन बनाए हैं और इस दौरान उनके बल्ले से एक जानदार शतक भी निकला है जो उनके आईपीएल करियर का पहला शतक भी रहा। लेकिन जब एलिमिनेटर मुकाबले में सूर्यकुमार लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ बल्लेबाजी करने उतरे तो वो 33 रन बनाकर अच्छी पारी बना रहे थे, लेकिन अचानक अजीब तरह से आउट हो गए। दिलचस्प बात ये है कि महान सुनील गावस्कर ने प्लेऑफ शुरू होने से पहले ही इसको लेकर भविष्यवाणी कर दी थी।

सुनील गावस्कर ने वैसे तो सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की है और उन्हें उनका बैटिंग स्टाइल भी पसंद आता है। लेकिन सूर्या की बल्लेबाजी में भी एक खामी मौजूद है जिसका खुलासा सुनील गावस्कर ने मैच से पहले ही कर दिया था। गावस्कर के मुताबिक सूर्यकुमार को चेपक जैसी पिचों पर जहां ट्रैक काफी धीमा होता है, उसके लिए अपनी बल्लेबाजी व शॉट्स में सुधार करना होगा। इस मामले में सूर्यकुमार अभी परफेक्ट नजर नहीं आते हैं।

End Of Feed