सुनील गावस्कर ने पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी, सूर्यकुमार यादव की सबसे बड़ी कमजोरी का खुलासा हुआ
IPL 2023, Sunil Gavaskar on SKY: आईपीएल 2023 में सूर्यकुमार यादव ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है। इस दौरान उन्होंने अपना पहला आईपीएल शतक भी जड़ा। उनकी बैटिंग के सभी दीवाने हैं, खासतौर पर इसलिए कि उनके पास हर प्रकार के शॉट्स मौजूद हैं। लेकिन पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने सूर्यकुमार की सबसे बड़ी कमजोरी बता दी है।
सुनील गावस्कर और सूर्यकुमार यादव (Instagram/AP)
मुख्य बातें
- सुनील गावस्कर ने सूर्यकुमार यादव पर दिया बयान
- बताया सूर्यकुमार की बल्लेबाजी में कहां है खोट
- आईपीएल 2023 में शतक भी लगा चुके हैं सूर्यकुमार
IPL 2023, Sunil Gavaskar on Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल 2023 में 500 से ज्यादा रन बनाए हैं और इस दौरान उनके बल्ले से एक जानदार शतक भी निकला है जो उनके आईपीएल करियर का पहला शतक भी रहा। लेकिन जब एलिमिनेटर मुकाबले में सूर्यकुमार लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ बल्लेबाजी करने उतरे तो वो 33 रन बनाकर अच्छी पारी बना रहे थे, लेकिन अचानक अजीब तरह से आउट हो गए। दिलचस्प बात ये है कि महान सुनील गावस्कर ने प्लेऑफ शुरू होने से पहले ही इसको लेकर भविष्यवाणी कर दी थी।
सुनील गावस्कर ने वैसे तो सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की है और उन्हें उनका बैटिंग स्टाइल भी पसंद आता है। लेकिन सूर्या की बल्लेबाजी में भी एक खामी मौजूद है जिसका खुलासा सुनील गावस्कर ने मैच से पहले ही कर दिया था। गावस्कर के मुताबिक सूर्यकुमार को चेपक जैसी पिचों पर जहां ट्रैक काफी धीमा होता है, उसके लिए अपनी बल्लेबाजी व शॉट्स में सुधार करना होगा। इस मामले में सूर्यकुमार अभी परफेक्ट नजर नहीं आते हैं।
प्लेऑफ से पहले 'स्टार स्पोर्ट्स' से बातचीत के दौरान सुनील गावस्कर ने कहा था, "स्काय अविश्वसनीय खिलाड़ी है। आप देखिए जिस तरह से लंबे स्ट्राइड लेकर वो आता है जब वो अपने शॉट्स खेलता है। लेकिन उसको धीमी और टर्निंग पिचों पर अपने गेम में सुधार करना होगा। प्लेऑफ में वो मुंबई के लिए अहम खिलाड़ी होंगे। याद रखें कि प्लेऑफ के शुरुआती दो मैच चेन्नई की पिच पर खेले जाने वाले हैं।"
गावस्कर की ये भविष्यवाणी सही साबित हुई और लखनऊ के खिलाफ 33 रन बनाकर खेल रहे सूर्यकुमार यादव तब चूक गए जब पेसर नवीन उल हक ने अचानक एक धीमी गेंद पर सूर्यकुमार की परीक्षा ली, ये एक लेग कटर थी, सूर्या ने इसको खेलने का प्रयास तो किया लेकिन गेंद की रफ्तार नहीं भांप सके और इसे चिप कर दिया जो सीधे फील्डर गौतम के हाथों में चली गई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited