SRH vs KKR Dream 11 Team Prediction, IPL 2023: हैदराबाद और कोलकाता की ऐसी है प्लेइंग इलेवन
SRH vs KKR Dream 11 Team Prediction, IPL 2023: आईपीएल के 47वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स से हो रहा है। जानिए दोनों टीमों की एक दूसरे के खिलाफ कैसी है प्लेइंग-11?
सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइटराइडर्स प्लेइंग-11। (फोटो- IPL/BCCI)
वहीं, पॉइंट टेबल की बात करें तो हैदराबाद और कोलकाता का मौजूदा सीजन में कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा है। दोनों टीमों में कई बदलाव किए, लेकिन जीत दर्ज करने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। हैदराबाद की टीम को 8 मैचों में से सिर्फ 3 में जीत मिली है और 6 अंक के साथ पॉइट टेबल में 9वें नंबर पर है। वहीं, कोलकाता भी हैदराबाद की राह पर है। टीम को 9 मैचों में सिर्फ 3 में जीत मिली है और 6 अंक के साथ टेबल में हैदराबाद से एक स्थान ऊपर यानी 8वें नंबर पर है।
हैदराबाद की टीम में बदलाव की संभावना कम
कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ हैदराबाद की टीम में बदलाव की संभावना कम दिख रही है, क्योंकि पिछले मुकाबले में हैदराबाद की टीम ने रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को मात दी थी। कोलकाता के खिलाफ हैदराबाद उसी प्लेइंग इलेवन को उतार सकती है। वहीं, कोलकाता की टीम में एक या दो बदलाव हो सकते हैं।
सनराइजर्स हैदरबाद की प्लेइंग इलेवन
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग-11: मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), हैरी ब्रूक, एडेन मार्कराम (कप्तान), अब्दुल समद, मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडे, कार्तिक त्यागी, टी नटराजन।
कोलकाता नाइटराइडर्स की प्लेइंग इलेवन
नीतिश राणा (कप्तान), जेसन रॉय, वैभव अरोड़ा, रहमानुल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, , हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अनुकुल रॉय, सुयश शर्मा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited