SRH vs KKR Dream 11 Team Prediction, IPL 2023: हैदराबाद और कोलकाता की ऐसी है प्लेइंग इलेवन

SRH vs KKR Dream 11 Team Prediction, IPL 2023: आईपीएल के 47वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स से हो रहा है। जानिए दोनों टीमों की एक दूसरे के खिलाफ कैसी है प्लेइंग-11?

सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइटराइडर्स प्लेइंग-11। (फोटो- IPL/BCCI)

SRH vs KKR Dream 11 Team Prediction, IPL 2023: आईपीएल के 16वें सीजन के 47वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स से होगा। यह मुकाबला हैदराबाद के होम ग्राउंड पर खेला जाएगा। दोनों टीमें मौजूदा सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होंगे। हैदराबाद की टीम जीत के साथ यहां पहुंची है, जबकि केकेआर की टीम हार कर इस मुकाबले में उतरेगी। दोनों टीमों की नजर जीत पर होगी।

वहीं, पॉइंट टेबल की बात करें तो हैदराबाद और कोलकाता का मौजूदा सीजन में कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा है। दोनों टीमों में कई बदलाव किए, लेकिन जीत दर्ज करने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। हैदराबाद की टीम को 8 मैचों में से सिर्फ 3 में जीत मिली है और 6 अंक के साथ पॉइट टेबल में 9वें नंबर पर है। वहीं, कोलकाता भी हैदराबाद की राह पर है। टीम को 9 मैचों में सिर्फ 3 में जीत मिली है और 6 अंक के साथ टेबल में हैदराबाद से एक स्थान ऊपर यानी 8वें नंबर पर है।

End Of Feed