SRH vs LSG Dream 11 Team Prediction, IPL 2023: हैदराबाद और लखनऊ की ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन
SRH vs LSG Dream 11 Team Prediction, IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 58वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। इस मैच में दोनों के टीम इलेवन पर एक नजर डाल लेते हैं। हैदराबाद ने अपने पिछले मुकाबले में 200 से ज्यादा का लक्ष्य चेज किया था।
एडेन मारक्रम और मार्कस स्टोइनिस
SRH vs LSG Dream 11 Team Prediction, IPL 2023: आईपीएल के 58वें मैच में हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो लखनऊ की टीम फिलहाल 11 अंकों के साथ 5वें नंबर पर है जबकि सनराइजर्स हैदराबाद 8 अंक के साथ 9वें स्थान पर है। यहां से हैदराबाद की टीम हार अफोर्ड नहीं कर सकती है। ऐसे में उसकी कोशिश होम एडवांटेज का फायदा उठाकर जीत दर्ज करे।संबंधित खबरें
पिछले मुकाबले की बात करें तो हैदराबाद ने राजस्थान के खिलाफ जीत दर्ज की थी तो वहीं लखनऊ के लिए पिछला तीन मुकाबला उनके फेवर में नहीं गया है। ऐसे में लखनऊ की कोशिश होगी कि मैच जीतकर प्लेऑफ में अपने पहुंचने की संभावना को मजबूत करे।संबंधित खबरें
प्लेइंग इलेवन की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद शायद ही अपने विनिंग कॉम्बिनेशन से छेड़छाड़ करें क्योंकि टीम ने पिछले मुकाबले में 200 से ज्यादा का रन सफलतापूर्वक चेज किया था। ग्लेन फिलिप्स से लेकर युवा अब्दुल समद ने अच्छी बल्लेबाजी की थी। कप्तान एडेन मारक्रम का फॉर्म चिंता का विषय है। संबंधित खबरें
दूसरी तरफ लखनऊ सुपर जायंट्स अपने परफेक्ट प्लेइंग इलेवन की तलाश में होगी। ओपनिंग जोड़ी की बात करें को काइल मेयर्स और क्विंटन डीकॉक के तौर पर सबसे अच्छी जोड़ी लखनऊ के पास है। दीपक हुड्डा का फॉर्म टीम के लिए लगातार चिंता का विषय बना हुआ है।संबंधित खबरें
लखनऊ की संभावित प्लेइंग इलेवन-संबंधित खबरें
क्विंटन डी कॉक, काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, कृष्णप्पा गौतम, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, आवेश खानसंबंधित खबरें
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन-संबंधित खबरें
अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, मार्को यान्सेन, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited