SRH vs LSG Dream 11 Team Prediction, IPL 2023: हैदराबाद और लखनऊ की ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन

SRH vs LSG Dream 11 Team Prediction, IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 58वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। इस मैच में दोनों के टीम इलेवन पर एक नजर डाल लेते हैं। हैदराबाद ने अपने पिछले मुकाबले में 200 से ज्यादा का लक्ष्य चेज किया था।

एडेन मारक्रम और मार्कस स्टोइनिस

SRH vs LSG Dream 11 Team Prediction, IPL 2023: आईपीएल के 58वें मैच में हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो लखनऊ की टीम फिलहाल 11 अंकों के साथ 5वें नंबर पर है जबकि सनराइजर्स हैदराबाद 8 अंक के साथ 9वें स्थान पर है। यहां से हैदराबाद की टीम हार अफोर्ड नहीं कर सकती है। ऐसे में उसकी कोशिश होम एडवांटेज का फायदा उठाकर जीत दर्ज करे।

संबंधित खबरें

पिछले मुकाबले की बात करें तो हैदराबाद ने राजस्थान के खिलाफ जीत दर्ज की थी तो वहीं लखनऊ के लिए पिछला तीन मुकाबला उनके फेवर में नहीं गया है। ऐसे में लखनऊ की कोशिश होगी कि मैच जीतकर प्लेऑफ में अपने पहुंचने की संभावना को मजबूत करे।

संबंधित खबरें

प्लेइंग इलेवन की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद शायद ही अपने विनिंग कॉम्बिनेशन से छेड़छाड़ करें क्योंकि टीम ने पिछले मुकाबले में 200 से ज्यादा का रन सफलतापूर्वक चेज किया था। ग्लेन फिलिप्स से लेकर युवा अब्दुल समद ने अच्छी बल्लेबाजी की थी। कप्तान एडेन मारक्रम का फॉर्म चिंता का विषय है।

संबंधित खबरें
End Of Feed