IPL Flashback, SRH vs PBKS: पंजाब किंग्स के खिलाफ घर पर बोलती है सनराइजर्स की तूती, धवन के सामने होगी बड़ी चुनौती
unrisers Hyderabad vs Punjab kings, Stats preview: आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच रविवार को भिड़ंत होने जा रही है। सनराइजर्स के घर पर पंजाब के लिए उसे पटखनी देना बड़ी चुनौती रहा है जिसे वो अधिकांश मौकों पर पर नहीं कर सकी है।
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स (साभार IPL/BCCI)
हैदराबाद: आईपीएल 2023 में रविवार को खेले जाने वाले दूसरे मुकाबले में लगातार दो मैच में हार का सामना कर चुकी सनराइजर्स हैदराबाद की लगातार दो जीत दर्ज कर चुकी पंजाब किंग्स के साथ होगी। दोनों ही टीमों का ये सीजन का तीसरा मैच होगा। ऐसे में हैदराबाद की टीम अपने घर पर जीत स्वाद चखना चाहेगी। संघर्ष करती दिख रही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का पंजाब के खिलाफ घर पर बेहद शानदार रिकॉर्ड है। ऐसे में अंक तालिका में उसका खाता खुलने की पूरी संभावना है।संबंधित खबरें
पंजाब के खिलाफ घर बोलती है हैदराबाद की तूती
सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच अबतक आईपीएल में कुल 20 मैच खेले गए हैं जिसमें से 13 में हैदराबाद और 7 में पंजाब विजयी रहा है। घर पर तो हैदराबाद का रिकॉर्ड पंजाब के खिलाफ और भी बेहतरीन है। राजीव गांधी स्टेडियम में दोनों टीमों का 7 बार आमना सामना हुआ है जिसमें से 6 बार मेजबान हैदराबाद विजयी रही है जबकि पंजाब की टीम एक बार ही यहां पर जीत की दहलीज पार करने में सफल हुई है।संबंधित खबरें
पिछले पांच सीजन में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर हुई है। सीजन में खेले गए 2 मुकाबलों में से दोनों ही टीमें एक-एक मैच जीतने में सफल रही हैं। ऐसे में एक बार फिर दोनों के बीच कांटे की टक्कर जरूर देखने को मिलेगी। हालांकि पुराने फॉर्मेट में आईपीएल के लौटने के बाद हैदराबाद को होम एडवांटेज मिल सकता है। शुरुआती दौर में हैदराबाद का पंजाब के खिलाफ दबदबा देखने को मिलता था। चार सीजन तो सनराइजर्स ने एक भी मैच नहीं जीत सकी थी। वहीं एक बार हैदराबाद का भी साल 2014 में सूपड़ा साफ हो गया था।संबंधित खबरें
पहले बल्लेबाजी करते हुए दर्ज की है हैदराबाद ने ज्यादा जीत
हैदराबाद की टीम को पंजाब के खिलाफ मिली 13 जीत में से 8 बार जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए और 5 बार लक्ष्य का पीछा करते हुए हासिल हुई है। ऐसे में रविवार को भी सनराइजर्स के कप्तान एडेन मार्करम पहले बल्लेबाजी करके विरोधी टीम को ऊपर दबाव डालने की कोशिश करेंगे। संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
नवीन चौहान author
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited