IPL 2023: सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता को दी उसके घर पर मात, हैरी ब्रूक के सिर पर बंधा जीत का सेहरा
कोलकाता नाइट राइडर्स को शुक्रवार को सनराइजर्स के खिलाफ इ़डेन गार्डन्स में खेले गए मुकाबले में 23 रन के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। सनराइजर्स की ये लगातार दूसरी जीत है।
कोलकाता: आईपीएल 2023 में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने हैरी ब्रूक के आतिशी शतक की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स को रन के अंतर से मात देकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 228 रन का स्कोर खड़ा किया था। हैरी ब्रूक ने नाबाद 100 और कप्तान एडेन मार्करम ने 50(26) रन की पारी खेली। इसके बाद जीत के लिए 229 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम नीतीश राणा की 41 गेंद में 75 रन की कप्तानी और रिंकू सिंह की 27 गेंद में 51 पारी की आतिशी पारियों की बदौलत 6 विकेट के नुकसान पर 205 रन बना सकी और 23 रन के अंतर से मैच गंवा दिया।
(डेवलपिंग स्टोरी)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
नवीन चौहान author
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited