TATA IPL 2023: इम्पैक्ट प्लेयर सूर्या ने फिर किया धमाका, मोहाली में चमक उठा 'SKY'

TATA IPL 2023, Suryakumar Yadav Half Century: आईपीएल के 46वें मुकाबले में मुंबई इंडियंन ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराया। टीम की यह मौजूदा आईपीएल में पांचवीं जीत है। इस मुकाबले में बतौर इम्पैक्ट खिलाड़ी मैदान पर उतरे सूर्यकुमार यादव ने अपना अच्छा खासा असर दिखाया।

सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करते हुए। (फोटो- IPL/BCCI)

Suryakumar Yadav Half Century: इंडियन प्रीमियर लीग में एक और रोमांचक मुकाबले देखने को मिला। आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस ने चैम्पियन टीम की तरह बल्लेबाजी कर एक और जीत हासिल की। लीग के 46वें मुकाबले में एक मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को उसके घर में 6 विकेट से मात दी। इस मुकाबले में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मैदान पर बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार यादव ने अपना असर दिखाने में भी सफल रहे। उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम को जीत के करीब ले गए। इसी जीत के साथ मोहाली में पहली बार कोई टीम 200 से ज्यादा रन चेज करके पंजाब किंग्स के खिलाफ जीती है।

सूर्या ने 212 की स्ट्राइक रेट से बटौरे रन

360 डिग्री के एक्सपर्ट सूर्यकुमार यादव ने मोहाली में अपना शानदार असर दिखा। पंजाब के खिलाफ उनको बतौर इम्पैक्ट प्लेयर मैदान पर सूर्या को उतारा। कैमरून ग्रीन के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने मैदान पर आए और इसके बाद से अपना असर दिखाना शुरू कर दिए। उन्होंने 212.90 की स्ट्राइक रेट से रन बटौरे। उन्होंने महज 31 गेंदों पर 8 चौके और 2 लंबे-लंबे छक्के की मदद ये 66 रन की शानदार पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में हम रोल निभाया। वहीं, इशान किशन ने भी तूफानी पारी खेली। उन्होंने 41 गेंदों पर 7 चौके और 4 छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 75 रन बनाए।

End Of Feed