IPL 2023: लखनऊ को मिला जयदेव उनादकट का रिप्लेसमेंट, जाइल्स शील्ड में जड़ा था सबसे तेज तिहरा शतक
लखनऊ सुपर जायंट्स को लंबे इंतजार के बाद आखिरकार बांए हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट का रिप्लेसमेंट मिल गया है। टीम में शामिल हुए खिलाड़ी के नाम जाइल्स शील्ड ट्रॉफी में सबसे तेज तिहरा शतक जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है।
श्रेयांस शेडगे(साभार Mumbai Cricket Association)
Who is Suryansh Shedge: लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को लंबे इंतजार के बाद आखिरकार बांए हाथ के चोटिल गेंदबाज जयदेव उनादकट का रिप्लेसमेंट मिल ही गया। प्लेऑफ में एंट्री के मुहाने पर बैठी लखनऊ की टीम ने जयदेव उनादकट की जगह टीम में मुंबई की दाहिने हाथ के 20 वर्षीय सूर्यांश शेडगे को शामिल किया है। शेडगे 20 लाख रुपये के बेस प्राइज के साथ आईपीएल नीलामी में उतरे थे। उन्हें इसी कीमत पर लखनऊ ने अपने दल में जगह दी है।संबंधित खबरें
जाइल्स शील्ड में जड़ा सबसे तेज तिहरा शतक
सूर्यांश कोअबतक घरेलू क्रिकेट करियर में डेब्यू का मौका नहीं मिला है। मुंबई क्रिकेट सर्किट में प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी की पहचान जाइल्स शील्ड ट्रॉफी में सबसे तेज तिहरा शतक जड़ने के बाद बनाई थी। सूर्यांश ने सात साल पहले मुंबई के शिवाजी पार्क मैदान में एसपीएसएस मुंबादेवी निकेतन (बोरीवली) के खिलाफ गुंडेजा एजुकेशन अकादमी(कांदीवली) के लिए 137 गेंद में 326 रन की धमाकेदार पारी खेली थी। ऐसे में अब उन्हें आईपीएल में खेलने और पूरे देश के सामने अपनी प्रतिभा साबित करने का मौका मिला है।संबंधित खबरें
आतिशी पारी में की चौकों छक्कों की बारिश
अपनी 327 रन की पारी के दौरान सूर्यांश ने 54 चौके और चार छक्के जड़े थे। जाइल्स शील्ड टूर्नामेंट के इतिहास का ये पहला तिहरा शतक था। मुंबई के पूर्व रणजी खिलाड़ी मनीष भंगेरा उनके पहले कोच रहे हैं। इसके बाद मुंबई की अंडर-16 के कोच किरन पवार की देखरेख में उनके खेल में और निखार आया। संबंधित खबरें
विराट कोहली हैं सूर्यांश के आदर्श
विराट कोहली को सूर्यांश अपना आदर्श मानते हैं और वो भी उनकी तरह नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हैं। जब विराट कोहली ने वानखेड़े स्टेडियम में 235 रन की पारी इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी। उस मैच को सूर्यांश दर्शकदीर्घा से देख रहे थे। संबंधित खबरें
(डेवलपिंग स्टोरी)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
नवीन चौहान author
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited