IPL 2023: लखनऊ को मिला जयदेव उनादकट का रिप्लेसमेंट, जाइल्स शील्ड में जड़ा था सबसे तेज तिहरा शतक

लखनऊ सुपर जायंट्स को लंबे इंतजार के बाद आखिरकार बांए हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट का रिप्लेसमेंट मिल गया है। टीम में शामिल हुए खिलाड़ी के नाम जाइल्स शील्ड ट्रॉफी में सबसे तेज तिहरा शतक जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है।

श्रेयांस शेडगे(साभार Mumbai Cricket Association)

Who is Suryansh Shedge: लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को लंबे इंतजार के बाद आखिरकार बांए हाथ के चोटिल गेंदबाज जयदेव उनादकट का रिप्लेसमेंट मिल ही गया। प्लेऑफ में एंट्री के मुहाने पर बैठी लखनऊ की टीम ने जयदेव उनादकट की जगह टीम में मुंबई की दाहिने हाथ के 20 वर्षीय सूर्यांश शेडगे को शामिल किया है। शेडगे 20 लाख रुपये के बेस प्राइज के साथ आईपीएल नीलामी में उतरे थे। उन्हें इसी कीमत पर लखनऊ ने अपने दल में जगह दी है।

संबंधित खबरें

जाइल्स शील्ड में जड़ा सबसे तेज तिहरा शतक

संबंधित खबरें

सूर्यांश कोअबतक घरेलू क्रिकेट करियर में डेब्यू का मौका नहीं मिला है। मुंबई क्रिकेट सर्किट में प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी की पहचान जाइल्स शील्ड ट्रॉफी में सबसे तेज तिहरा शतक जड़ने के बाद बनाई थी। सूर्यांश ने सात साल पहले मुंबई के शिवाजी पार्क मैदान में एसपीएसएस मुंबादेवी निकेतन (बोरीवली) के खिलाफ गुंडेजा एजुकेशन अकादमी(कांदीवली) के लिए 137 गेंद में 326 रन की धमाकेदार पारी खेली थी। ऐसे में अब उन्हें आईपीएल में खेलने और पूरे देश के सामने अपनी प्रतिभा साबित करने का मौका मिला है।

संबंधित खबरें
End Of Feed