IPL 2023, PBKS vs RCB Preview: आज का पहला मैच पंजाब और बैंगलोर के बीच होगा, जानिए इस मैच से जुड़ी सभी जानकारी

Today in IPL 2023, PBKS vs RCB Match Preview: आईपीएल 2023 में आज दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच पंजाब और बैंगलोर के बीच मोहाली में आयोजित होगा। इस मैच के बारे में सभी अहम जानकारियां यहां पर जानिए। टीमें, संयोजन और संभावित रणनीति।

पंजाब बनाम बैंगलोर प्रिव्यू (BCCI/IPL)

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2023 मेंं आज का पहला मुकाबला
  • दोपहर 3.30 बजे से होगा पहला मैच
  • पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की भिड़ंत

Today IPL Match, PBKS vs RCB Preview: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ बृहस्पतिवार को इंडियन प्रीमियर लीग के मैच से पहले पंजाब किंग्स अपने कप्तान शिखर धवन के फिट होने की दुआ कर रहा होगा क्योंकि इस मैच में उन्हें आक्रामक बल्लेबाजी का सख्त जरूरत है। फॉर्म में चल रहे 37 वर्ष के धवन कंधे की चोट के कारण 15 अप्रैल को लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ नहीं खेल सके थे । उनकी जगह इंग्लैंड के हरफनमौला सैम कुरेन ने कमान संभाली थी और पंजाब ने इकाना स्टेडियम पर दो विकेट से जीत दर्ज की थी।

संबंधित खबरें

पंजाब के लिये जिम्बाब्वे के हरफनमौला सिकंदर रजा ने अब तक सबसे ज्यादा रन बनाये हैं । उनके अलावा मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत सिंह और एम शाहरूख खान ने भी जीत में योगदान दिया । लखनऊ की तुलना में हालांकि आरसीबी कठिन प्रतिद्वंद्वी है और कुरेन को पता है कि फाफ डु प्लेसी की टीम को हराने के लिये उन्हें भी बल्लेबाजी में योगदान देना होगा । बतौर बल्लेबाज उनका खराब फॉर्म चिंता का सबब है क्योंकि वह पिछले मैच में छह रन ही बना सके । उनके तीन विकेट ने हालांकि केएल राहुल की टीम को आठ विकेट पर 159 रन पर रोकने में अहम भूमिका निभाई ।

संबंधित खबरें

धवन की मौजूदगी में पंजाब का शीर्षक्रम मजबूत है लेकिन उनकी फिटनेस संदिग्ध होने के कारण उनके सलामी जोड़ीदार प्रभसिमरन सिंह को समझदारी से खेलना होगा । प्रभसिमरन (चार) और उनके नये सलामी जोड़ीदार अथर्व तायडे (0) सस्ते में आउट हो गए थे । पंजाब की गेंदबाजी हालांकि अब तक प्रभावी रही है ।अर्शदीप सिंह और कुरेन ने मोर्चे से अगुवाई की हे जबकि दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा ने उनका बखूबी साथ दिया है । पांच मैचों में छह अंक लेकर पांचवें स्थान पर काबिज पंजाब के बल्लेबाजों ने निराश किया है और उन्हें धवन की सख्त जरूरत है ।

संबंधित खबरें
End Of Feed