Today in IPL 2023, RR vs LSG Preview: आज आईपीएल में राजस्थान-लखनऊ की टक्कर, जानिए इस मैच से जुड़ी हर खास बात

Today in IPL 2023, RR vs LSG Match Preview: आज आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। ये इस मैदान पर सीजन का पहला मुकाबला होगा। संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स के कप्तान होंगे। जबकि केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान होंगे।

राजस्थान बनाम लखनऊ मैच आज (BCCI/IPL)

मुख्य बातें
  • आज खेला जाएगा आईपीएल 2023 का 26वां मैच
  • राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स
  • इस सीजन में पहली बार जयपुर में होगा मुकाबला

Today in IPL 2023, RR vs LSG Preview: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के वर्तमान सत्र में अब तक उतार-चढ़ाव वाला प्रदर्शन करने वाली लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम को अगर जीत की राह पर लौटना है तो उसे अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बुधवार को यहां होने वाले मैच में खेल के हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

लखनऊ की टीम ने अभी तक तीन मैच जीते हैं जबकि दो मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा। उसके पास प्रतिभा की कमी नहीं है लेकिन उसके प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव है। पंजाब किंग्स के खिलाफ पिछले मैच में लखनऊ की टीम बीच के ओवरों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी जिससे आखिर में वह 10 से 15 रन कम बना पाई। कप्तान केएल राहुल ने 56 गेंदों पर 74 रन बनाकर फॉर्म ने वापसी की जो कि टीम के लिए सकारात्मक संकेत है। उसके बल्लेबाजों को हालांकि बीच के ओवरों में रन बनाने पर ध्यान देना होगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed