टीवी पर IPL देखने वालों की संख्या में गिरावट, स्ट्रीमिंग के आंकड़ों ने पुराने रिकॉर्ड तोड़े- रिपोर्ट

IPL Viewership on TV and Streaming: आईपीएल 2023 में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक टीवी पर आईपीएल देखने वालों की संख्या में कुछ गिरावट देखने को मिली है। जबकि मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग देखने वालों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है।

IPL 2023 Viewership records broken

आईपीएल व्यूअरशिप के रिकॉर्ड टूटे (IPLT20/BCCI)

IPL 2023 Viewership: आईपीएल उन खेल टूर्नामेंट्स में से एक है जिसे देखने के लिए फैंस पूरा साल इंतजार करते हैं। हर साल आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट की व्यूअरशिप में इस साल एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है। टीवी पर इसका टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स करता है, जबकि इसकी लाइव स्ट्रीमिंग इस बार जियो सिनेमा भी कर रहा है, वो भी फ्री में। एक रिपोर्ट के मुताबिक इससे बड़ा अंतर देखने को मिला है।

'न्यूज18' की एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी पर आईपीएल देखने वालों की संख्या में भारी गिरावट देखी गई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए आईपीएल 2023 के पहले मुकाबले में स्टार स्पोर्ट्स की टीवी रेटिंग 7.6 रही। ये अब तक आईपीएल इतिहास में दर्ज की गई दूसरी सबसे कम रेटिंग है। पिछले सीजन की टीवी रेटिंग (5.57) सबसे कम थी। आईपीएल 2020 और 2019 के पहले गेम की टीवी रेटिंग 8.29 और 10.36 दर्ज हुई थी।

ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च सेंटर के नंबर्स पहले गेम के लिए 22 प्रतिशत थे, जबकि आईपीएल 2022 में नंबर 23.1 प्रतिशत था। स्टार स्पोर्ट्स द्वारा सोशल मीडिया पर जारी किए गए एक पोस्ट में कुछ दिन पहले दावा किया गया था कि आईपीएल 2023 के पहले मैच रिकॉर्ड 140 मिलियन लोगों ने स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर मैच का लाइव ब्रॉडकास्ट देखा। रिपोर्ट के मुताबिक 2022 की तुलना में कंसप्शन में 47 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है, जबकि टीवी रेटिंग्स में 39 प्रतिशत की बढ़त देखी गई।

स्ट्रीमिंग ने बनाए नए रिकॉर्डवहीं, दूसरी तरफ जियो सिनेमा ने आईपीएल स्ट्रीमिं के सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। पहले दिन व्यूअरशिप का आंकड़ा 50 करोड़ पार कर गया। इसके अलावा आईपीएल 2023 के पहले दिन ऐप को 2.5 मिलियन न्यू डाउनलोड भी मिले। वहीं, 6 करोड़ यूनिक यूजर्स मैच लाइव देखने जुड़े। इस तरह से पुराने सभी रिकॉर्ड टूट गए जो डिजनी+हॉटस्टार ने स्थापित किए थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited