IPL 2023 UPDATE: अचानक आईपीएल से हटा ये दिग्गज खिलाड़ी, मुश्किल में फंसी शाहरुख की टीम

Shakib Al Hasan: कोलकाता नाइट राइडर्स को बड़ा झटका लगा है। दिग्गज खिलाड़ी शाकिब अल हसन पूरे आईपीएल के मौजूद सीजन से बाहर हो गए हैं। वह निजी कारणों की वजह से सीजन से बाहर हुए हैं।

Shakib al hasan

शाकिब अल हसन

तस्वीर साभार : भाषा

TATA IPL: शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को बड़ा झटका लगा है। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने रविवार को आईपीएल की अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को बताया कि अंतरराष्ट्रीय व्यस्तताओं और निजी कारणों से वह इस सत्र में नहीं खेलेंगे । केकेआर अब उनके विकल्प की मांग करने की प्रक्रिया में है ।

ईएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार शाकिब ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और निजी कारणों से आईपीएल से बाहर रहने का फैसला किया है । वह पंजाब किंग्स के खिलाफ पहला मैच भी नहीं खेले थे। केकेआर के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर चोट के कारण आईपीएल से पहले ही बाहर हैं ।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited