IPL 2023: थ्री डी प्लेयर मचा रहा है धमाल, आतिशी अर्धशतक जड़कर दिलाई गुजरात को जीत

इंडियन प्रीमियर लीग में भारतीय टीम के लिए खेल चुके ऑलराउंडर विजय शंकर का बल्ला जमकर रन उगल रहा है। कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों की उन्होंने सीजन में दूसरी बार छक्के छुड़ा दिए।

विजय शंकर(साभार IPL/BCCI)

कोलकाता: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में गुजरात टाइटन्स के लिए खेल रहे ऑलराउंडर विजय शंकर का बल्ला जमकर बोल रहा है। उन्होंने अबतक खेले 6 मैच में अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है। शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 24 गेंद में नाबाद 51 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को सीजन की छठी जीत दिलाई और अंक तालिका में टॉप पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

संबंधित खबरें

मिलर के साथ की 39 गेंद में 87 रन की साझेदारी

संबंधित खबरें

जीत के लिए कोलकाता के खिलाफ 180 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात ने 11.2 ओवर में 93 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। पांच गेंद के अंतलार पर हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल पवेलियन लौट गए थे। ऐसे में विजय शंकर ने डेविड मिलर के साथ मोर्चा संभाला और आतिशी बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को 13 गेंद और 7 विकेट रहते जीत दिला दी। उनके और मिलर के बीच 39 गेंद में नाबाद 87 रन की मैच जिताऊ साझेदारी हुई। जिसमें विजय शंकर ने 21 गेंद में 49 रन का योगदान दिया। अंत में वो 24 गेंद में 51 रन बनाकर नाबाद रहे जिसमें 2 चौके और 5 छक्के जड़े।

संबंधित खबरें
End Of Feed