TATA IPL 2023: जानिए कौन है RCB के लिए डेब्यू करने वाले विजयकुमार वैशाक

TATA IPL 2023, Who is vijaykumar vaishakh: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम होम ग्राउंड पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी। दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इस मुकाबले में आरसीबी के लिए एक धाकड़ गेंदबाज ने डेब्यू किया।

vijaykumar vaishakh, TATA IPL 2023, RCB,

विजय कुमार वैशाक। (फोटो - RCB के ट्विटर से)

मुख्य बातें
  • विजयकुमार वैशाक कौन हैं?
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर बनाम दिल्ली कैपिटल्स
  • बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम खेला जा रहा मैच

TATA IPL 2023, Who is vijaykumar vaishakh: आईपीएल के 20वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का सामना दिल्ली कैपिटल्स से हुआ। यह मुकाबला बेंगलोर के होम ग्राउंड एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोपहर 3.30 बजे से शुरू हुआ। दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। आरसीबी की टीम होम ग्राउंड पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी। इस मुकाबले में आरसीबी के लिए एक धाकड़ गेंदबाज विजय कुमार वैशाक ने डेब्यू किया। उनको मध्यप्रदेश के रजत पाटीदार की जगह स्क्वाड में शामिल किया गया है। विजय कुमार पहली बार फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली जैसे दिग्गज क्रिकेटर के साथ खेलेंगे।

टी20 में चटका चुके हैं 22 विकेट

26 साल के विजय कुमार वैशाक धाकड़ गेंदबाज हैं। विजय के पास ज्यादा मैच खेलने का अनुभव नहीं है, लेकिन वे अपनी टीम के लिए सही समय पर विकेट चटकाने में माहिर हैं। वे अभी तक कुल 31 घरेलू क्रिकेट खेल चुके हैं। 10 फर्स्ट क्लास मुकाबले में विजय कुमार के नाम सबसे ज्यादा 38 विकेट है। वे इस फॉर्मेट में पांव विकेट अपने नाम कर चुके हैं। इसके अलावा 7 लिस्ट-ए में 11 विकेट लिए हैं। वहीं, टी20 की बात करें तो 14 टी20 मुकाबले में 22 विकेट ले चुके हैं। इसमें उनका बेस्ट प्रदर्शन 5 रन देकर 3 विकेट लिए हैं।

आईपीएल से पहले यहां खेल चुके हैं विजय

बेगलुरू में जन्म लेने वाले विजयकुमार आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होम ग्राउंड पर डेब्यू किया। विजय इससे पहले कर्नाटक टीम से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। इसके अलावा वे मेंग्लोर यूनाइटेड और मैसूर वॉरियर्स की ओर से टी20 मुकाबला खेल चुके हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited