होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Virat Kohli vs Gautam Gambhir Fight: मैच खत्म होने के बाद मैदान पर कोहली और गंभीर क्यों भिड़े, ये थी वजह

TATA IPl 2023, LSG vs RCB, Virat Kohli vs Gautam Gambhir Fight: आईपीएल के 43वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने लखनऊ सुपर जायंट्स को उसके मैदान पर 18 रन से हराया। इसके साथ ही बेंगलाेर ने लखनऊ से अपने हार का भी बदला ले लिया। मैच के खत्म होने के बाद आरसीबी के विराट कोहली और एलएसजी के मेंटोर गौतम गंभीर आपस में उलझ गए।

LSG vs RCB,LSG vs RCB,LSG vs RCB,

विराट कोहली को रोकते हुए लखनऊ के खिलाड़ी। (फोटो - जियो सिनेमा)

मुख्य बातें
  • विराट-गंभीर विवाद
  • लखनऊ के मैदान पर हुई कहासुनी
  • नवीन उल हक से भी विराट की कहासुनी हुई

Virat Kohli vs Gautam Gambhir Fight: आईपीएल के 43वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 18 रन से मात दी। इस जीत के बाद बेंगलोर के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली सहित अन्य खिलाड़ी जश्न मना रहे थे, लेकिन इस बीच मैदान का माहौल गर्म हो गया। मैदान पर मौजूद लाग कुछ देर के लिए समझ नहीं पाए कि आखिरकार हुआ क्या है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और लखनऊ के मेंटोर गौतम गंभीर दोनों मैदान पर ही भिड़ते नजर आए। इसके बाद दोनों के बीच बचाव में खिलाड़ी और स्टाफ सदस्य को आना पड़ा। इस लड़ाई के पीछे की वजह क्या थी, हम आपको बताते हैं।

दरअसल, मैच में जब लखनऊ की पारी अंतिम पड़ाव पर थी और लखनऊ के अफगानी खिलाड़ी नवीन उल हक आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे, तभी विराट कोहली ने अंपायर की ओर इशारा करते हुए कुछ कहा या शिकायत दर्ज कराई, तभी लौट रहे नवीन उल हक ने विराट से दूर से कुछ कहा और फिर दोनों आमने-सामने आ गए जिसमें नवीन और विराट के बीच कहासुनी शुरू हो गई। विराट को ये बात अच्छी नहीं लगी और उन्होंने इस बात को अंपायर और लखनऊ के बल्लेबाज अमित मिश्रा से भी कहा। विराट का कहना था कि उन्होंने नवीन को सीधे कुछ नहीं कहा था फिर भी वो उन पर क्यों भड़के।

इसके बाद जब दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में हाथ मिलाने की परंपरा निभा रहे थे तब एक बार फिर नवीन और विराट आमने-सामने आए और यहां भी एक दूसरे में कहासुनी शुरू हो गई। धीरे-धीरे माहौल गर्माने लगा। तभी लखनऊ के कप्तान केएल राहुल से बातचीत के दौरान विराट ने गंभीर को सामने देखा और उनकी तरफ बात करने के लिए आगे बढ़े। लेकिन दोनों की इस बातचीत में गर्माहट देखकर सबने इन दोनों को अलग करना ही बेहतर समझा। इसके बाद विराट एक किनारे जाने लगे, तभी लखनऊ के कैरेबियाई बल्लेबाज काइल मेयर्स विराट से कुछ कहने आए, तो गंभीर ने उनको वहां से खींच लिया।

End Of Feed