विराट कोहली का आईपीएल 2023 में नहीं थम रहा बल्ला, चिन्नास्वामी में वो कर दिखाया जो और कोई नहीं कर पाया

विराट कोहली ने शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए सीजन का तीसरा पचासा जड़ा और इस पारी के दौरान एक ऐसी उपलब्धि हासिल कर ली जो उनसे पहले और कोई नहीं कर पाया।

विराट कोहली( साभार IPL/BCCI)

बेंगलुरू: आईपीएल 2023 में विराट कोहली का बल्ला थमने का नाम नहीं ले रहा। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अपने शानदार फॉर्म को आईपीएल के सोलहवें सीजन में भी जारी रखा है। शनिवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम में विराट कोहली ने 34 गेंद में 50 रन की पारी खेली ये उनका सीजन में तीसरा अर्धशतक है। इसके साथ ही उन्होंने सीजन में 200 रन के आंकड़े को महज चार मैच में पार कर लिया है। विराट ने अपनी इस पारी के दौरान 6 चौके और एक छक्का जड़ा।

संबंधित खबरें

चिन्नास्वामी स्टेडियम में पूरे किए ढाई हजार रन

संबंधित खबरें

शनिवार को अपनी अर्धशतकीय पारी की बदौलत उन्होंने चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल में ढाई हजार रन भी पूरे कर लिए। विराट कोहली आईपीएल में एक वेन्यू में इस मुकाम पर पहुंचने वाले एकलौते खिलाड़ी हैं। आईपीएल इतिहास में और कोई खिलाड़ी ऐसा नहीं कर सका है।

संबंधित खबरें
End Of Feed