RCB vs LSG: विराट कोहली की एक और धमाकेदार पारी, छक्के जड़ने में भी नया कीर्तिमान

RCB vs LSG: एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में आरसीबी और लखनऊ के बीच खेले जा रहे मैच में विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी की जोड़ी ने बैंगलोर को अच्छी शुरुआत दी। विराट कोहली ने इस मैच में अर्धशतक जड़ा। यह आईपीएल 2023 में उनका दूसरा अर्धशतक है। इससे पहले उन्होंने मुंबई के खिलाफ अर्धशतक जड़ा था।

विराट कोहली

RCB vs LSG: एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच में विराट कोहली ने एक बार फिर से दमदार बल्लेबाजी का परिचय देते हुए अर्धशतक जड़ दिया। उन्होंने लखनऊ के खिलाफ मैच में केवल 36 गेंद पर अर्धशतक जड़ा। कोहली ने अपनी इस पारी में 4 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के जड़े। हालांकि वह फाफ डुप्लेसी के साथ पहले विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी कर आउट हुए। उन्हें 61 रन के निजी स्कोर पर अमित मिश्रा ने मार्कस स्टोइनिस के हाथों कैच करवाया।

संबंधित खबरें

छक्के में बनाया नया रिकॉर्डइस पारी में विराट कोहली ने 4 छक्के जड़े और एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अब वह आईपीएल में सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में 5वें बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली के नाम 226 मैच में अब कुल 227 छक्के हो गए हैं। इस सूची में सबसे पहला नाम क्रिस गेल का है, जिनके नाम 142 मैच में 357 छक्के हैं।

संबंधित खबरें

आईपीएल 2023 में दूसरा अर्धशतक

संबंधित खबरें
End Of Feed