IPL 2023: विराट कोहली ने किया आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन, लगा जुर्माना

IPL 2023, Virat Kohli fined for violation of code of conduct: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में सोमवार को खेले गए आईपीएल 2023 मुकाबले के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली पर आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।

विराट कोहली (AP File)

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2023- आरसीबी बनाम सीएसके
  • विराट कोहली पर लगा जुर्माना
  • आचार संहिता का उल्लंघन करने पर विराट को सजा

IPL 2023, RCB vs CSK, Virat Kohli fined: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। चेन्नई में सोमवार को खेले गए इस मैच में आठ रन से जीत दर्ज की थी।

आईपीएल के बयान में कहा गया कि कोहली ने आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के तहत नियमों का उल्लंघन किया है। बयान में हालांकि विस्तार से नहीं बताया गया है कि कोहली पर किस घटना के लिए जुर्माना लगाया गया है। कोहली ने चेन्नई सुपर किंग्स के मध्यक्रम के बल्लेबाज शिवम दुबे के आउट होने पर अति उत्साह में जश्न मनाया था और संभवत: इसे आचार संहिता का उल्लंघन माना गया।

दुबे ने 27 गेंदों पर 52 रन बनाए थे जिससे चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 226 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। आईपीएल ने बयान में कहा, ‘‘ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के बल्लेबाज विराट कोहली पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।’’

End Of Feed