TATA IPl 2023: ग्रीन जर्सी में खाता नहीं खोल पाए कोहली, बोल्ट ने पहली गेंद पर किया आउट

TATA IPl 2023, Virat Kohli IPL Golden Duck: इंडियन प्रीमियर लीग के 32वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का सामना राजस्थान रॉयल्स से हुआ। बेंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में आरसीबी की टीम ग्रीन जर्सी में उतरी थी। इस मुकाबले में विराट कोहली गोल्डन डक हो गए।

विराट कोहली और ट्रेंट बोल्ट। (फोटो - IPL/BCCI)

TATA IPl 2023, Virat Kohli IPL Golden Duck: आईपीएल के 32वें मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की शुरुआत अच्छी नहीं रही। बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली गोल्डन डक हो गए। उनको राजस्थान के धाकड़ गेंदबाज ट्रेंट बोल्ड ने ज्यादा देर मैदान पर नहीं रुकने दिया। बोल्ट ने पहली ही गेंद पर कोहली को आउट कर वापस पवेलियन भेज दिया। हालांकि, मौजूदा सीजन में विराट कोहली का बल्ला आग उगल रहा है। वे मौजूदा सीजन में पहली बार बिना खाता खोले वापस पवेलियन लौटे हैं।

ग्रीन जर्सी में दूसरी बार डक हुए कोहली

बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम ग्रीन जर्सी में उतरी थी। कोहली ग्रीन जर्सी में दूसरी बार गोल्डन डक हुए हैं। पिछले सीजन यानी 2022 में कोहली को जे. सुचित ने पहली गेंद पर आउट किया था। ऐसा ही इस सीजन में भी हुआ। कोहली राजस्थान के खिलाफ बल्लेबाजी करने मैदान पर आए और राजस्थान के ट्रेंट बोल्ट ने उनको पारी की पहली गेंद पर आउट कर दिया।

End Of Feed