राशिद खान ने हवा में उड़ते हुए पकड़ी गेंद, विराट बोले अपनी लाइफ में नहीं देखा ऐसा कैच

IPL 2023: आईपीएल 2023 के 51वें मुकाबले में गुजरात ने लखनऊ को 56 रन से हरा दिया। इस मैच में राशिद खान भले ही केवल 1 ही विकेट ले पाए, लेकिन उन्होंने एक ऐसा कैच कपड़ा जिसने मैच को गुजरात की तरफ मोड़ दिया। राशिद ने 9वें ओवर में यह कैच पकड़ा।

राशिद खान का अद्भुत कैच

मुख्य बातें
  1. राशिद खान ने पकड़ा मेयर्स का अद्भुत कैच
  2. विराट कोहली ने की तारीफ
  3. गुजरात ने लखनऊ को हराया

नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में यूं तो दर्शक शुभमन गिल और रिद्दिमान साहा की विस्फोटक बल्लेबाजी देखने आए थे, लेकिन उन्हें राशिद खान का अद्भुभुत कैच बोनस में देखने को मिला। राशिद खान ने 9वें ओवर में काइल मेयर्स का ऐसा अद्बुत कैच पकड़ा जिसे देखने फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं।

228 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ के लिए काइल मेयर्स और क्विंटन डीकॉक ने तेजी से रन बनाए। दोनों ने 6 ओवर में 72 रन बनाए। दोनों के रन बनाने का सिलसिला यूं ही चलता रहता लेकिन बीच में करामती खान आ गए।

End Of Feed