IPL 2023: मैच के बाद विराट ने बताया कहां हुई चूक, फील्डिंग को लेकर जताई चिंता

IPL 2023: चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में आरसीबी को कोलकाता के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। कोलकाता ने यह मैच 21 रन से जीता। हार के बाद विराट कोहली ने अपनी टीम के फील्डिंग को लेकर चिंता जताई। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि आखिरी क्यों उनकी टीम फिनिश नहीं कर पाई।

विराट कोहली, कप्तान आरसीबी

एम चिन्नास्वामी में खेले गए आईपीएल के 36वें मैच में कोलकाता नाईट राइडर्स ने आरसीबी को 21 रन से हरा दिया। आरसीबी के सामने 201 रन का बड़ा लक्ष्य था, लेकिन टीम निर्धारित ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर केवल 179 रन ही बना सकी। आरसीबी की तरफ से आज के मैच में केजीएफ शो नहीं देखने को मिला और केवल विराट कोहली ने 37 गेंद में 54 रन की पारी खेली। विराट के अलावा लोमरोर ने कोलकाता के गेंदबाजों के सामने थोड़ा संघर्ष किया। उन्होंने 18 गेंद में 34 रन बनाए।

एक बार फिर कोलकाता के लिए जीत की कहानी उनके स्पिन गेंदबाजों ने लिखी। वरुण चक्रवर्ती ने 3 और सुयश शर्मा ने 2 विकेट चटकाए। आंद्रे रसेल ने भी 2 विकेट झटके। इससे पहले कोलकाता ने जेसन रॉय के 56 और नीतीश राणा की 48 रन की विस्फोटक पारी के दम पर 5 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए। इस सीजन में तीसरे मैच में कप्तानी कर रहे विराट कोहली की यह पहली हार है। हार के बाद उन्होंने अपने फील्डरों को जम कर लताड़ लगाई।

हार के बाद क्या बोले विराट?

End Of Feed