हैदराबाद के खिलाफ शतकीय प्रहार के बाद विराट कोहली ने खोला फॉफ डुप्लेसी के साथ रिकॉर्ड साझेदारी का राज
विराट कोहली ने हैदराबाद के खिलाफ करो या मरो वाले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेलकर आरसीबी की जीत दिलाई। टीम की जीत के बाद उन्होंने फॉफ डुप्लेसी के साथ अपनी रिकॉर्ड साझेदारी का राज साझा किया है।
विराट कोहली और फॉफ डुप्लेसी(साभार IPL/BCCI)
हैदराबाद: विराट कोहली ने गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में धमाकेदार शतक जड़कर अपनी टीम आरसीबी को जीत दिलाई। विराट 63 गेंद में 100 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्होंने जीत के लिए 187 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पहले विकेट के लिए फॉफ डुप्लेसी के साथ 171 रन की साझेदारी पहले विकेट करते हुए की। इस मैच जिताऊ पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
हैदराबाद के खिलाफ पारी को बताया स्पेशल
विराट ने आरसीबी की 8 विकेट से जीत के बाद अपनी इस पारी को स्पेशल बताते हुए कहा, ये पारी विशेष है क्योंकि फिलहाल अंक तालिका में हम जिस स्थिति में हैं और इस मैच की अहमियत के लिहाज से यह पारी बेहद अहम रही। हैदराबाद ने अच्छा स्कोर खड़ा किया था। हमने देख कि बीच के ओवरों में गेंद पिच पर फंसकर आ रही थी। हम अच्छी शुरुआत टीम को दिलाना चाहते थे लेकिन ये नहीं सोचा था कि बगौर किसी नुकसान के 172 रन बना लेंगे। इतना बेहतरीन मैं और फॉफ इस सीजन में खेले हैं। वो इन दिनों एक अलग ही स्तर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
पहली गेंद से प्रहार करने उतरा था मैदान में
पिछले दो तीन मैचों में मेरा बल्ला खामोश रहा और मैं गेंद पर अच्छी तरह पर प्रहार नहीं कर पा रहा था। लेकिन आज मैंने पहली गेंद से गेंदबाजों के खिलाफ प्रहार करने का मन बना लिया था। मेरी बल्लेबाजी के फॉर्म में थोड़ी गिरावट आई थी लेकिन मैं उसे सही समय पर ऊपर ले जाना चाहता था। सबसे अच्छी बात है कि सबकुछ एक साथ सही हो गया।
ऐसी परिस्थितियों में खेलने में होता है गर्व
विराट ने आगे कहा, मैं अपने आंकड़ों पर कभी नजर नहीं डालता। मैं कई बार प्रभावशाली पारियां खेलने के बावजूद खुद को श्रेय नहीं देता हूं। बाहर कौन क्या कह रहा है मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता। क्योंकि ये उनकी अपनी राय है। जब आप इस तरह की परिस्थिति में होते हैं तो आपको पता होता है कि मैच कैसे जीते जाते हैं। मैंने ऐसा लंबे वक्त तक किया है। ऐसा नहीं है कि मैं जब खेलता हूं तो अपनी टीम के लिए मैच नहीं जीतता हूं। मैं ऐसी परिस्थितयों में खेलने में गर्व महसूस करता हूं।
नहीं खेलता हूं फैन्सी शॉट्स
विराट ने आगे कहा, मैं कभी ऐसा खिलाड़ी नहीं रहा हूं दो आकर्षक शॉट्स खेलता है। हम साल भर मैं एडेन से भी चर्चा के दौरान कह रहा था कि हम 12 महीने क्रिकेट खेलते हैं। ऐसे में आप फैन्सी शॉट्स खेलकर अपना विकेट नहीं गंवा सकते। मैं आईपीएल के बाद टेस्ट क्रिकेट खेलूंगा। मेरा अपना रास्ता है कि खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाऊं। जब मैं टीम के लिए खेलता हूं अगर अहम मैच मैं इम्पैक्ट वाली पारी खेलता हूं उससे मेरा, टीम का आत्मविश्वास बढ़ता है। इससे कुल मिलाकर टीम को फायदा होता है।
फॉफ डुप्लेसी के साथ शानदार साझेदारी का राज
फॉफ डुप्लेसी के साथ ट्यूनिंग और साझेदारी के बारे में विराट ने मजाकिया अंदाज में कहा हमारी जोड़ी जमने की वजह टैटू हैं। लेकिन बाद में उन्होंने कहा, हमने इस सीजन तकरीबन 900 रन एक साथ बनाए हैं। उनके साथ बल्लेबाजी करना बेहद शानदार अनुभव है। मैं उनके साथ बल्लेबाजी करते हुए वैसा ही अनुभव करता हूं जैसा एबी डिविलियर्स के साथ करता था। दोनों के बीच इस बात की अच्छी समझ है कि गेम कहा जा रहा है हमें उसे कब, कहां और कैसे आगे लेकर जाना है।
एक दूसरे को करते रहते हैं प्रोत्साहित
विराट ने आगे कहा, बल्लेबाजी के दौरान हम एक दूसरे को प्रोत्साहित करते हैं। हम परिस्थितियों का आकलन करते हैं और एक दूसरे को उसके बारे में अपनी राय देते हैं कि हम कैसे गेंदबाज को कैसे खेलें। वो अनुभवी खिलाड़ी हैं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने कप्तानी की है। आरसीबी के लिए टॉप पर बल्लेबाजी करते हुए हम दोनों के बीच बेहद सहजता के साथ तालमेल बन गया और हम छाप छोड़ने में भी सफल रहे। जो सबसे अहम है।
प्रशंसकों के प्यार के लिए आभार, इसके लिए हूं कृतज्ञ
मैच के दौरान हैदराबाद में आरसीबी को स्टेडियम में मिले सपोर्ट के बारे में विराट ने कहा, मैं खुद को बेहद कृतज्ञ महसूस करता हूं कि मुझे हर जगह प्रशंसकों से प्यार मिलता है। आज दर्शक बेहद शानदार थे। उनकी प्रतिक्रिया देखकर मैंने फॉफ से कहा ये मुझे होम गेम जैसा लग रहा है। प्रशंसक आरसीबी की चीयर कर रहे थे साथ में मेरा भी नाम ले रहे थे। मेरा मानना है कि आप ये चीज बना नहीं सकते। मैं किसी पर खुद को फॉलो करने या प्रेरणा लेने के लिए दबाव नहीं डालता हूं। मैं मैदान पर अपने में होता हूं। मैं मैदान पर जो कुछ करता हूं पूरी ईमानदारी से करता हूं। मैं लोगों के साथ खुद को जोड़ता हूं। जब मैं अच्छा प्रदर्शन करता हूं तो लोगों को खुश देखकर खुशी होती है। मैं इस स्थिति में खुद को पाकर बेहद खुश हूं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited