होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

IPL 2023: विराट कोहली बने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैन ऑफ द मैच, तोड़ा सुरेश रैना का रिकॉर्ड

Virat Kohli, Player of the Match: विराट कोहली ने शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतकर सुरेश रैना को आईपीएल में एक और मामले में पीछे छोड़ दिया।

Virat-KohliVirat-KohliVirat-Kohli

विराट कोहली(साभार IPL/BCCI)

Most Man of The match Award Winner Indian in IPL: टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली का आईपीएल 2023 में घमाकेदार प्रदर्शन लगातार जारी है। उन्होंने शनिवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 34 गेंद में 50 रन की पारी खेली और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका अदा की। विराट को इस मैच जिताऊ पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसके साथ ही उन्होंने आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच खिताब जीतने के मामले में मिस्टर आईपीएल के नाम से विख्यात सुरेश रैना को पीछे छोड़कर चौथा स्थान हासिल कर लिया। विराट कोहली आईपीएल में 15वीं बार प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।

रोहित हैं सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच जीतने वाले भारतीय

आईपीएल में सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच पुरस्कार जीतने का भारतीय रिकॉर्ड मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा हैं। रोहित मौजूदा सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे और 19वीं बार ये पुरस्कार अपने नाम किया था। रोहित के बाद दूसरे पायदान पर एमएस धोनी हैं वो 17 बार प्लेयर ऑफ द मैच बने हैं। धोनी के बाद यूसुफ पठान का नंबर आता है उन्होंने 16 बार ये पुरस्कार अपने नाम किया था। उनके बाद विराट कोहली(15) चौथे और सुरेश रैना(14) पांचवें स्थान पर काबिज हैं।

End Of Feed