IPL 2023: वसीम जाफर ने साझा किया उत्तराखंड़ की टीम में आकाश मढ़वाल के चयन का किस्सा

वसीम जाफर ने अचानक से स्टार बने तेज गेंदबाज आकाश मढ़वाल के उत्तराखंड क्रिकेट टीम में पहली बार चयन का किस्सा साझा किया है।

आकाश मढ़वाल(साभार IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • साल 2019 में आकाश मढ़वाल का हुआ था उत्तराखंड़ की टीम में चयन
  • वसीम जाफर उस दौरान थे टीम के हेड कोच
  • आकाश ने उससे पहले खेली थी टेनिस बॉल क्रिकेट

मुंबई:लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपनी कहर परपाती करिश्माई गेंदबाजी के बल पर मुंबई इंडियन्स को एलिमिनेटर मुकाबले में जीत दिलाने वाले आकाश मढ़वाल की चर्चा हर जगह हो रही है। उत्तराखंड का लाल अब पूरे देश के क्रिकेट प्रेमियों का चहेता बन गया है। मढ़वाल ने बुधवार को 3.3 ओवर में 5 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए और आईपीएल इतिहास का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। ऐसे में हर कोई उनकी तारीफ में कसीदे पढ़ रहा है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

संबंधित खबरें
End Of Feed