IPL 2023: दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने बताया हैदराबाद के खिलाफ कहां फिसला उनके हाथ से मैच

हैदराबाद के खिलाफ 9 रन के करीबी अतंर से हार का सामना करने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने बताया है कि उनकी टीम के हाथों से मैच कब और कहां फिसल गया।

David Warner Aden Markram

डेविड वॉर्नर और एडेन मार्करम (साभार IPL/BCCI)

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • दिल्ली कैपिटल्स को मिली हैदराबाद के खिलाफ 9 रन के अंतर से हार
  • दिल्ली नहीं कर पाई जीत के लिए मिले 198 रन के लक्ष्य का पीछा
  • सीजन में छठी हार के बाद मुश्किल हुई आगे की राह
नई दिल्ली: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ नौ रन की हार झेलने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने कहा कि उनकी टीम ने बीच के ओवर में लगातार विकेट गंवाने के कारण अपनी लय गंवा दी। सनराइजर्स हैदराबाद ने शनिवार को छह विकेट पर 197 रन बनाने के बाद दिल्ली की पारी को छह विकेट पर 188 रन पर रोक दिया।

मुश्किल है यह हार पचा पाना

वॉर्नर ने मैच के बाद कहा,'यह अच्छी पिच थी और नौ रन से हरा को पचा पाना मुश्किल है। हम लक्ष्य से थोड़ा दूर रह गये। हमने गेंद से अच्छा प्रदर्शन नहीं किया लेकिन मिचेल मार्श ने कमाल की गेंदबाजी की। जब आपके दो बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी करते है तो उस लय बो बनाये रखना जरूरी होता है। यह भी जरूरी होता है कि उसमें से कोई एक आखिर तक पारी को ले जाये। अगर हम ऐसा करते तो मैच हमारी मुठ्ठी में होता।'

लगातार विकेट गंवाने से गंवाई लय

कैपिटल्स के कप्तान आगे कहा, 'जब आप बीच के ओवरों में लगातार विकेट गंवाते है और साझेदारी नहीं कर पाते हैं तो चीजें मुश्किल हो जाती है।'उन्होंने शानदार लय में चल रहे अक्षर पटेल को सातवें क्रम पर भेजने के फैसले का बचाव करते हुए कहा,'वह अच्छी लय में हैं। लेकिन हमारे लिए यह एक अच्छी शुरुआत के बारे में है और वह आखिरी ओवरों में अच्छा कर रहे हैं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited