IPL 2023: दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने बताया हैदराबाद के खिलाफ कहां फिसला उनके हाथ से मैच

हैदराबाद के खिलाफ 9 रन के करीबी अतंर से हार का सामना करने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने बताया है कि उनकी टीम के हाथों से मैच कब और कहां फिसल गया।

डेविड वॉर्नर और एडेन मार्करम (साभार IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • दिल्ली कैपिटल्स को मिली हैदराबाद के खिलाफ 9 रन के अंतर से हार
  • दिल्ली नहीं कर पाई जीत के लिए मिले 198 रन के लक्ष्य का पीछा
  • सीजन में छठी हार के बाद मुश्किल हुई आगे की राह
नई दिल्ली: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ नौ रन की हार झेलने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने कहा कि उनकी टीम ने बीच के ओवर में लगातार विकेट गंवाने के कारण अपनी लय गंवा दी। सनराइजर्स हैदराबाद ने शनिवार को छह विकेट पर 197 रन बनाने के बाद दिल्ली की पारी को छह विकेट पर 188 रन पर रोक दिया।
संबंधित खबरें

मुश्किल है यह हार पचा पाना

संबंधित खबरें
वॉर्नर ने मैच के बाद कहा,'यह अच्छी पिच थी और नौ रन से हरा को पचा पाना मुश्किल है। हम लक्ष्य से थोड़ा दूर रह गये। हमने गेंद से अच्छा प्रदर्शन नहीं किया लेकिन मिचेल मार्श ने कमाल की गेंदबाजी की। जब आपके दो बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी करते है तो उस लय बो बनाये रखना जरूरी होता है। यह भी जरूरी होता है कि उसमें से कोई एक आखिर तक पारी को ले जाये। अगर हम ऐसा करते तो मैच हमारी मुठ्ठी में होता।'
संबंधित खबरें
End Of Feed