IPL 2023: राजस्थान के खिलाफ हार से हताश हुए गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या, कहा-सीखना चाहिए ये सबक
हार्दिक पांड्या ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गुजरात टाइटन्स की 3 विकेट अंतर से करीबी हार के बाद बेहद निराश हैं। उन्होंने कहा कि पॉवरप्ले में शानदार गेंदबाजी के बाद सोचा नहीं था कि हमें मिलेगी हार।
हार्दिक पांड्या(साभार IPL/BCCI)
अहमदाबाद: गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ तीन विकेट की शिकस्त मिलने के बाद कहा कि पावरप्ले के बाद उन्हें इस नतीजे की उम्मीद नहीं थी। जीत के लिए 178 रन का पीछा करते हुए राजस्थान ने शुरुआती तीन ओवर में चार रन पर दो विकेट गंवा दिये थे और पावरप्ले (शुरुआती छह ओवर) के बाद टीम का स्कोर महज 26 रन था। कप्तान संजू सैमसन (32 गेंद में 60 रन) और शिमरॉन हेटमायर (26 गेंद में नाबाद 56) ने हालांकि तेज तर्रार पारी खेल चार गेंद शेष रहते टीम को जीत दिला दी। गुजरात को पहली बार राजस्थान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। पिछले सीजन फाइनल सहित खेले तीन मुकाबलों में गुजरात ने राजस्थान के खिलाफ जीत दर्ज की थी।
पॉवरप्ले के बाद नहीं सोचा था मिलेगी हार
मैच के बाद पांड्या ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो पावरप्ले के बाद इस नतीजे के बारे में सोचा नहीं था। इस खेल की यही खासियत है। खेल समाप्त होने से पहले कभी पूरा नहीं होता। टीम के खिलाड़ियों को यह सबक सीखना चाहिए।'
हमने 10 रन कम बनाए
मैच में हरफनमौला प्रदर्शन (19 गेंद में 28 रन और चार ओवर में 24 रन पर एक विकेट) करने वाले पांड्या ने कहा कि उनकी टीम को पहले बल्लेबाजी करते हुए कुछ और रन बनाने चाहिए थे। उन्होंने कहा, 'हमने कुछ रन कम बनाये। मेरे आउट होने के बाद उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की। हमें थोड़ा और प्रयास कर 200 के करीब रन बनाने चाहिए थे। हम इस लक्ष्य का बचाव भी अच्छे से कर रहे थे लेकिन मुझे लगा की हमने 10 रन कम बनाये।'
इसलिए नूर अहमद को बतौर इम्पैक्ट प्लेयर लाए
अफगानिस्तान के स्पिनर नूर अहमद को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में लाने के बारे में हार्दिक ने कहा, वो एक ऐसा गेंदबाज है जिसकी गेंदों को आसानी से नहीं समझा जा सकता। उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की हम उनके लिए कड़ा रुख नहीं अपना सकते। उन्होंने हमें बड़ी सफलता दिलाई जो कि हम चाहते थे लेकिन अन्य गेंदबाज योजना के अनुरूप अपना काम नहीं कर पाए।
प्लेऑफ में नहीं पहुचे तो चुभेगी ऐसी हार
हार्दिक ने आगे कहा, ये एक बड़ा टूर्नामेंट है और अगर आप दूसरे दौर में नहीं पहुंचे तो ये हार आपको अंत में याद आएंगी। हालांकि अभी बहुत मैच बचे हैं। अगर आज हम जीत भी जाते तो भी आगे हमें आगे अच्छी क्रिकेट खेलनी पड़ती।
(भाषा इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited