CSK की प्लेऑफ में एंट्री के बाद बोले कप्तान धोनी, प्लेऑफ में इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने रिकॉर्ड 12वीं बार प्लेऑफ में एंट्री कर ली है। आखिरी लीग मुकाबले में टीम की जीत के बाद धोनी ने खुशी जताते हुए बताया है कि वो किस आधार पर करेंगे प्लेऑफ दौर में टीम का चयन।

एमएस धोनी(साभार IPL/BCCI)

नई दिल्ली: एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स को उसके घर पर 77 रन के अंतर से मात देकर रिकॉर्ड 12वीं बार आईपीएल के प्लेऑफ दौर में पहुंचने में सफल रही। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के सामने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 223 रन का स्कोर खड़ा करने में सफल हुई। इसके बाद धोनी के धुरंधरों ने दिल्ली को 20 ओवर में 9 विकेट पर 149 रन पर रोक दिया और मैच अपने नाम कर लिया।

नहीं होती है सफलता की कोई रेसिपी

चेन्नई के आखिरी लीग मुकाबले में प्लेऑफ में प्रवेश करने के बाद एमएस धोनी ने खुशी जताते हुए कहा, सफलता की कोई रेसिपी नहीं होती। आप कोशिश करते हैं और खिलाड़ियों का चयन करते हैं और उन्हें प्रदर्शन करने के लिए सही जगह मौका देते हैं। उन्हें उस चीज के लिए तैयार करते हैं जो उनका सबसे मजबूत पहलू है। किसी न किसी खिलाड़ी को टीम के लिए अपनी जगह कुर्बान करनी पड़ती है। टीम की सफलता का श्रेय मैनेजमेंट को भी जाता है जिन्होंने हमेशा हमारा समर्थन किया। लेकिन टीम की सफलता में खिलाड़ियों की सबसे अहम भूमिका है उनके बगैर हम कुछ नहीं कर सकते।

End Of Feed