नीतीश राणा ने आरसीबी के खिलाफ केकेआर की जीत को बताया साझा प्रयास,पढ़े सुयश शर्मा की तारीफ में कसीदे

आईपीएल में लगातार चार हार के बाद केकेआर को आरसीबी के खिलाफ बुधवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम में जीत मिली। जानिए इस जीत का कप्तान नीतीश राणा ने किसको दिया श्रेय?

नीतीश राणा (साभार BCCI/IPL)

बेंगलुरू: नीतीश राणा की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स को लगातार चार मैच में हार और लंबे इंतजार के बाद जीत का स्वाद बुधवार को आरसीबी के खिलाफ चिन्नास्वामी स्टेडियम में चखने को मिला। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर ने जेसन रॉय और नीतीश राणा की धमाकेदार पारियों की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 200 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद शानदार गेंदबाजी के बल पर आरसीबी को 20 ओवर में 8 विकेट पर 179 रन पर रोककर 21 रन के अंतर से मैच अपने नाम कर लिया। ये सीजन में आरसीबी के खिलाफ केकेआर की दूसरी जीत है। दोनों ही बार आरसीबी ने केकेआर के स्पिन आक्रमण के सामने घुटने टेक दिए।

एकजुट होकर प्रयास करने से मिली जीत

लगातार चार हार के बाद केकेआर की जीत के बाद केकेआर के कप्तान नीतीश राणा ने कहा कि उन्हें टीम की काबीलियत पर भरोसा था केवल सबसे एकजुट होकर प्रयास करने की जरूरत थी। उन्होंने कहा, मैं पिछले तीन चार मैच से टॉस के दौरान कह रहा हूं कि कलेक्टिवली तीनों डिपार्टमेंट में अच्छा करेंगे तो निश्चित तौर पर रिजल्ट हमारे हक में आएगा।

End Of Feed