IPL 2023: आखिरी गेंद में कोलकाता ने दी हैदराबाद को मात, केकेआर के कप्तान ने बताया कहां, कब और कैसे पलटा मैच

नीतीश राणा ने कोलकाता नाइट राइडर्स की सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रोमांचक जीत के बाद बताया है कि क्या रहा मैच का टर्निंग प्वाइंट? कब, कहां और कैसे पलटा मैच?

नीतीश राणा(साभार IPL/BCCI)

Nitish Rana ka bayan: नीतीश राणा की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम शुरुआती दौर में खराब प्रदर्शन के बाद करो या मरो वाली स्थिति में पहुंच गई है। उसके लिए प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए अपने बाकी के बचे सभी मैच में जीत दर्ज करने की स्थिति बन गई है। ऐसे में कोलकाता ने हैदराबाद के खिलाफ राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मेजबान हैदराबाद को जीत के लिए 172 रन नहीं बनाने दिए और पांच रन के अंतर से मैच अपने नाम कर लिया। आखिरी ओवर में केकेआर की जीत के हीरो स्पिनर वरुण चक्रवर्ती बनें जिन्होंने 9 रन नहीं बनने दिए और अपनी टीम को जीत दिला दी। वरुण को उनके शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

शार्दुल और वैभव ने पलटा मैच

मैच में रोमांचक अंदाज में जीत हासिल करने के बाद केकेआर के कप्तान नीतीश राणा ने खुशी जताते हुए कहा, बीच में ऐसा लग रहा था कि मैच उनके पक्ष में चला जाएगा। कुछ ओवरों में हमने कुछ कमजोर गेंदें डालीं जो कि हमारे प्लान के मुताबिक नहीं था। वहां से हम गेम से काफी दूर होते गए। जैसा शार्दुल और वैभव वाले मैंने दो जोखिम उठाए थे। शार्दुल और वैभव ने जैसे ही मार्करम और क्लासेन को आउट किया वहां से शायद हम मैच में वापसी कर पाए।

मार्करम और क्लासेन के विकेट रहे टर्निंग प्वाइंट

End Of Feed