IPL 2023: दिल्ली को पटखनी देने के बाद जानिए क्या बोल सीएसके कप्तान एमएस धोनी?

एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को मात देकर सीजन की सातवीं जीत दर्ज की और प्लेऑफ में एंट्री के मुहाने पर पहुंच गई। जानिए दिल्ली के खिलाफ जीत के बाद क्या बोले माही?

MS Dhoni

एमएस धोनी(साभार IPL/BCCI)

MS Dhoni ka bayan: इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे सफल टीमें में से एक एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स एक बार फिर प्लेऑफ में एंट्री की दहलीज पर पहुंच गई है। दिल्ली कैपिटल्स को बुधवार को अपने घर पर खेले मुकाबले में सीएसके ने 27 रन के अंतर से मात देकर सीजन की सातवीं जीत दर्ज की। ऐसे में अब बाकी बचे दो मैच में एक जीत उनकी प्लेऑफ में जगह पक्की कर देगी। चेन्नई के खाते में 12 मैच में सात जीत और एक ड्रॉ के साथ कुल 15 अंक हो गए हैं। वो गुजरात टाइटन्स के बाद प्वाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर काबिज हैं।

गेंदबाजों ने दिलाई लो स्कोरिंग मैच में जीत

एमएस धोनी ने बुधवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज की फैसला किया। ऐसे में बल्लेबाजों के फीके प्रदर्शन के बल पर चेन्नई ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 167 रन का स्कोर खड़ा किया था। ऐसे में जीत के लिए 168 रन के लक्ष्य का बचाव करने उतरी सीएसके ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर केवल 140 रन बनाने दिए और 27 रन के अंतर से मैच अपने नाम कर लिया। मशीथा पथिराना एक बार फिर चेन्नई के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेलते हुए 37 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। वहीं 2 विकेट दीपक चाहर और एक रवींद्र जडेजा के खाते में गया।

गेंदबाज हर गेंद फेंके अपनी सर्वश्रेष्ठ

जीत के बाद सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने आसान जीत दर्ज करने के बाद कहा, दूसरी पारी में गेंद ज्यादा स्पिन हो रही थी। हमारे स्पिनर्स अन्य गेंदबाजों की तुलना में सीम का ज्यादा उपयोग करते हैं। हम सोच रहे थे कि पिच थोड़ी धीमी होगी लेकिन हमें ये भी नहीं पता था कि इस पिच पर जीत के लिए पर्याप्त स्कोर क्या होगा? आप पिच का मिजाज समझने की कोशिश करते हैं। अगर आप कई बार दो सौ से ज्यादा स्कोर खड़ा कर रहे हैं और एक बार 160-170 तक पहुंचते हैं तो आप ये नहीं बता सकते कि ये स्कोर अच्छा है या नहीं। मैं चाहता हूं कि हमारे गेंदबाज अपनी सबसे बेहतरीन गेंद डाले और हर गेंद पर विकेट चटकाने के बारे में ना सोचे। ऐसा करते ही वो खराब गेंदबाजी करनी शुरू कर देते हैं।

इस पिच पर बल्लेबाजों को नहीं खेलने चाहिए थे कुछ शॉट्स

धोनी ने आगे कहा, एक वक्त मैं सोच रहा था कि ये स्कोर जीत के लिए पर्याप्त है लेकिन हम एक अच्छी बैटिंग यूनिट और अच्छा कर सकते हैं। हमारे खिलाड़ियों को पिच पर आपको कुछ शॉट्स खेलने से परहेज करना चाहिए था। आपने सही शॉट का चयन किया है या नहीं ये अहम है। आप चौका या छक्का जड़ना है तो उसके लिए सही क्षेत्र चुनना होगा।

मिडिल ऑर्डर को मिला बैटिंग का पूरा मौका

चेन्नई के मिडिल ऑर्डर को मौका मिलने के बारे में धोनी ने कहा, आज सबसे अच्छी बात यह रही कि रवींद्र जडेजा और मोईन अली को बल्लेबाजी का मौका मिला। इनके अलावा अन्य बल्लेबाजों को किसी न किसी मौके पर बैटिंग कर चुके थे। ऐसे जडेजा भी कई बार बल्लेबाजी कर चुके थे। लेकिन जैसे जैसे हम टूर्नामेंट के आखिरी चरण की ओर बढ़ रहे हैं ऐसे में ये जरूरी है कि हर बल्लेबाज कुछ गेंदों का सामना कर चुका हो। इसके अलावा हम अच्छी तरह अभ्यास कर रहे हैं। जिन मैचों में हमें बल्लेबाजी की कम मौका मिला उसके बाद हमने नेट्स पर आकर ज्यादा अभ्यास किया। हम अपनी बल्लेबाजी से खुश हैं। बैट्समैन अपना काम बखूबी कर रहे हैं। लेकिन जब आप मैदान पर जाते हैं तब पता चलता है आप कितने तैयार हैं।

सेंटनर को करता हूं पसंद

स्पिनर्स ने 10 ओवर में केवल 51 रन दिए। ऐसे में मिचेल सेंटरन को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मैदान पर लाने के बारे में धोनी ने कहा, चार विदेशी खिलाड़ी टीम में होने की वजह से ऐसा नहीं हो सकता था। लेकिन मैं मिचेल सेंटनर को पसंद करता हूं वो गेंदबाजी के दौरान घबराते नहीं हैं। वो सीम पर अच्छी गति के साथ गेंदबाजी करते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited