CSK vs GT, IPL 2023 Final: बारिश होती रही तो क्या होगा आईपीएल फाइनल का नतीजा

इंडियन प्रीमियर लीग के रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेले जा रहे मुकाबले में बारिश हो रही है। आज अगर मैच नहीं हो सका तो मुकाबला रिजर्व डे के दिन खेला जाएगा। अगर तब भी मैच नहीं हुआ तो जानिए क्या होगा?

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटन्स, आईपीएल 2023 बारिश के नियम

अहमदाबाद: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन के चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खिताबी मुकाबले में बारिश ने पानी फेर दिया है। बारिश इतनी तेज है कि मैच के नहीं होने की संभावना बहुत कम हो गई है। इस बार आईपीएल फाइनल के लिए रिजर्व डे का भी प्रावधान है। अगर रिजर्व डे के दिन भी मुकाबला नहीं हो सका तो क्या होगा कौन सी टीम चैंपियन बनेगी ये सवाल हर किसी के मन में उठ रहा है।

संबंधित खबरें

5-5 ओवर का मुकाबला कराने की होती है कोशिश

संबंधित खबरें

आईपीएल के नियमों के मुताबिक 5-5 ओवर का मुकाबला कराने की होती है। आज फाइनल मुकाबले के दौरान 5-5 ओवर के मैच के लिए कट ऑफ टाइम रात 12:06 AM है। अगर पांच ओवर का मैच भी नहीं खेला जा सका तो उसके बाद सुपर ओवर के जरिए हार जीत का फैसला होगा तो मैच रिजर्व डे के दिन खेला जाएगा। अगर बारिश रिजर्व डे के दिन भी जारी रही और मैच नहीं खेला जा सका। 5-5 ओवर के मैच का गुंजाइश भी खत्म हो गई तो सुपर ओवर के जरिए फैसला निकाला जाएगा। अगर वो भी संभव नहीं हुआत तो गुजरात टाइटन्स को अंत में विजेता घोषित कर दिया जाएगा। क्योंकि लीग दौर में वो पहले पायदान पर रही थी।

संबंधित खबरें
End Of Feed