DC vs GT: दिल्ली कैपिटल्स-गुजरात टाइटंस मैच कब, कहां व कैसे देखें लाइव, यहां जानिए सब कुछ

आईपीएल 2023 के सातवें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने आने जा रही हैं। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले को आप कब, कहां और कैसे देख सकते हैं व जियो सिनेमा पर इसकी फ्री लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें, यहां जानिए।

DC vs GT Live streaming, IPL 2023, Today Cricket Match on Jio Cinema

दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटंस लाइव स्ट्रीमिंग

आईपीएल 2023 में आज का मुकाबला गुजरात टाइंटस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच दिल्ली में खेला जाना है। ये आईपीएल के 16वें सीजन का सातवां मुकाबला होगा। एक तरफ जहां दिल्ली कैपिटल्स को उसके पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने शिकस्त दी थी। वहीं दूसरी तरफ है गुजरात टाइटंस की टीम जिसने पिछले आईपीएल के विजयी अभियान को एक साल बाद भी जारी रखते हुए इस बार अपना पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंंग्स के खिलाफ जीता।

IPL 2023, DC vs GT LIVE SCORE: यहां क्लिक करके देखें दिल्ली-गुजरात मैच का लाइव स्कोर

मैच में एक तरफ हैं दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर, जो ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभाल रहे हैं और आते ही पहले मैच में अर्धशतकीय पारी भी खेली, हालांकि वे अपनी टीम को लखनऊ के खिलाफ जीत नहीं दिला सके। जबकि दूसरी तरफ हैं गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या जिनके पास कई धुरंधर खिलाड़ी मौजूद हैं लेकिन वो इस मैच में खुद भी कुछ खास करके छाप छोड़ना चाहेंगे। आइए अब जानते हैं कि दिल्ली-गुजरात मुकाबले को आप कब और कहां देख सकते हैं।

कब खेला जाएगा दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच TATA IPL 2023 का मुकाबला? (Delhi Capitals vs Gujarat Titans IPL 2023 Match date)गुजरात टाइटन्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2023 का सातवां मुकाबला 4 अप्रैल 2023 (मंगलवार) को खेला जाएगा।

किस मैदान पर होगी गुजरात टाइटन्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2023 मैच में भिड़ंत? (DC vs GT IPL Match venue)दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच IPL 2023 का सातवां मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।

DC vs GT PITCH REPORT, WEATHER: दिल्ली-गुजरात मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल यहां क्लिक करके देखें

कितने बजे शुरू होगा दिल्ली और गुजरात के बीच टाटा IPL 2023 का मैच (Delhi Capitals vs Gujarat Titans IPL 2023 Match Timing)दिल्ली और गुजरात के बीच आईपीएल 2023 का मुकाबला शाम 7.30 बजे शुरू होगा। टॉस मैच से आधे घंटे पहले होगा।

कहां देख सकते हैं दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटन्स मैच? (Where to watch DC vs GT IPL 2023 Match on TV)दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 का मुकाबला आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनल पर देख सकते हैं। जिसमें अलग-अलग भाषाओं में कमेंट्री के विकल्प मौजूद होते हैं।

IPL 2023, DC vs GT Playing XI: दिल्ली और गुजरात के बीच मैच की प्लेइंग-11 यहां देखें

दिल्ली और गुजरात के बीच होने वाले इस मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें? (Where to watch DC vs GT Live Streaming)दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप जियो सिनेमा ऐप देख सकते हैं। जियो सिनेमा आईपीएल का 4K में प्रसारण कर रहा है। जिसका विभिन्न कैमरा एंगल के साथ लुत्फ प्रशंसक उठा सकते हैं। इसके अलावा आप इसे हॉटस्टार पर भी देख सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited