DC vs GT: दिल्ली कैपिटल्स-गुजरात टाइटंस मैच कब, कहां व कैसे देखें लाइव, यहां जानिए सब कुछ

आईपीएल 2023 के सातवें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने आने जा रही हैं। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले को आप कब, कहां और कैसे देख सकते हैं व जियो सिनेमा पर इसकी फ्री लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें, यहां जानिए।

दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटंस लाइव स्ट्रीमिंग

आईपीएल 2023 में आज का मुकाबला गुजरात टाइंटस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच दिल्ली में खेला जाना है। ये आईपीएल के 16वें सीजन का सातवां मुकाबला होगा। एक तरफ जहां दिल्ली कैपिटल्स को उसके पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने शिकस्त दी थी। वहीं दूसरी तरफ है गुजरात टाइटंस की टीम जिसने पिछले आईपीएल के विजयी अभियान को एक साल बाद भी जारी रखते हुए इस बार अपना पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंंग्स के खिलाफ जीता।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

मैच में एक तरफ हैं दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर, जो ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभाल रहे हैं और आते ही पहले मैच में अर्धशतकीय पारी भी खेली, हालांकि वे अपनी टीम को लखनऊ के खिलाफ जीत नहीं दिला सके। जबकि दूसरी तरफ हैं गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या जिनके पास कई धुरंधर खिलाड़ी मौजूद हैं लेकिन वो इस मैच में खुद भी कुछ खास करके छाप छोड़ना चाहेंगे। आइए अब जानते हैं कि दिल्ली-गुजरात मुकाबले को आप कब और कहां देख सकते हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed