IPL 2023: कौन है विजय कुमार वैशाक? आरसीबी की जर्सी में छोड़ी केकेआर के खिलाफ छाप

Who is Vijaykumar Vyshak: जानिए कौन है आरसीबी की टीम में नेट बॉलर बनकर जुड़ने के बाद मुख्य दल में शामिल होने वाला खिलाड़ी? शानदार गेंजबाजी के दम पर आरसीबी की जर्सी में छोड़ रहा है छाप?

विजयकुमार वैशाक( साभार IPL/BCCI)

Vijaykumar Vyshak: आईपीएल में हर साल कई नए खिलाड़ी आते हैं और गेम के दम पर नेम और फेम हासिल करते हैं। ऐसा ही आईपीएल के 16वें सीजन में भी हो रहा है। आईपीएल 2023 के आधे मैच खेले जा चुके हैं ऐसे में आरसीबी के लिए खेल रहे कर्नाटक के 26 साल के युवा तेज गेंदबाज विजयकुमार वैशाक का नाम उभरकर सामने आया है। जिन्हें पहले आईपीएल नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला इसके आरसीबी के साथ नेट बॉलर के रूप में जुड़ना पड़ा। लेकिन उसके बाद जम मौका मिला तो उन्होंने उसे खाली नहीं जाने दिया।

संबंधित खबरें

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ किया था शानदार डेब्यू

संबंधित खबरें

आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ धमाकेदार डेब्यू करने के बाद विजयकुमार लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ चिन्नास्वामी स्टेडियम में उन्होंने शुरुआती दो विकेट चटकाकर आरसीबी की मैच में वापसी कराई। अपने डेब्यू मैच में वैशाक ने 20 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे। इसके बाद चेन्नई के खिलाफ उनकी जमकर धुनाई हुई थी और उस मैच में उन्होंने 62 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया था। इसके बाद पंजाब किंग्स के खिलाफ मोहाली में और राजस्थान के खिलाफ बेंगलुरू में वो महंगे साबित नहीं हुए लेकिन उनके हाथ कोई सफलता नहीं लगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed