IPL 2023: जानिए कौन है प्रेरक मांकड? क्या मांकडिंग वाले वीनू मांकड से है कोई कनेक्शन
जानिए कौन हैं सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए जीत की इबारत लिखने वाले प्रेरक मांकड? क्या उनका है भारत के पूर्व कप्तान वीनू मांकड से कोई संबंध?
प्रेरक मांकड (साभार IPL/BCCI)
Who is Prerak Mankad: आईपीएल 2023 में शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को उसके घर पर 7 विकेट के अंतर से अहम मुकाबले में मात दी। जीत के लिए 183 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ ने धीमी शुरुआत के बाद 3.2 ओवर में 12 के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवा दिया था। ऐसे में बल्लेबाजी करने 29 साल बल्लेबाज प्रेरक मांकड उतरे ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़कर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका अदा की। वो 45 गेंद में नाबाद 64 रन बनाकर पवेलियन वापस लौटे। पारी के दौरान उन्होंने 142.22 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और 7 चौके और 2 छक्के भी जड़े। उन्हें इस शानदार मैच जिताऊ पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।संबंधित खबरें
साल 2022 में किया था डेब्यू
साल 2022 में लखनऊ के खेलते हुए प्रेरक ने आईपीएल डेब्यू किया था। उस मैच में वो केवल 4 रन बना सके थे। इसके बाद उन्होंने कोई मौका नहीं मिला। एक साल बाद प्रेरक को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इकाना स्टेडियम में प्रेरक को केएल राहुल ने प्लेइंग-11 में शामिल किया। इस मैच में उनकी बारी देरी से आई वो बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरे लेकिन बगैर गेंद खेले और खाता खोले बगैर नाबाद पवेलियन लौट गए और ये मौका ऐसे ही उनके हाथ से निकल गया और उसके बाद प्लेइंग-11 से बाहर कर दिए गए।संबंधित खबरें
तीन सप्ताह बाद मिला मौका, नहीं जाने दिया खाली
ऐसे में तीन सप्ताह बेंच पर अपनी बारी का इंतजार कर रहे प्रेरक को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ प्लेइंग-11 में शामिल किया गया। ऐसे में लंबे इंतजार के बाद हाथ में आए मौके को प्रेरक ने खाली नहीं जाने दिया और नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंद में 6 चौके और एक छक्के की मदद से पचासा जड़ दिया। प्रेरक ने मैदान पर उतरते ही एक छोर थाम लिया और क्विटन डिकॉक, मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन के साथ मिलकर जीत की इबारत लिख दी।संबंधित खबरें
20 लाख की कीमत पर हुए थे नीलाम
साल 2022 के लिए हुई आईपीएल नीलामी में 29 वर्षीय प्रेरक मांकड को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 लाख रुपये के उनके बेस प्राइज पर अपनी टीम में शामिल किया था। इससे पहले वो पंजाब किंग्स के साथ जुड़े थे लेकिन वहां डेब्यू का मौका मिला था। संबंधित खबरें
घरेलू क्रिकेट में शानदार है रिकॉर्ड
घरेलू क्रिकेट में प्रेरक का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। घरेल क्रिकेट में कंसिस्टेंट प्रदर्शन के लिए प्रेरक को जाना जाता है। बतौर ऑलराउंडर खेलने वाले प्रेरक ने प्रथम श्रेणी में 46 मैच में 2006 रन बनाने के अलावा 43 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं लिस्ट ए में 1535 रन बनाने के साथ-साथ 38 विकेट भी चटकाए। वहीं टी20 में उन्होंने 43 मैच की 38 पारियों में 9 बार नाबाद रहते बुए 30.24 के औसत और 142 के स्ट्राइक रेट से 877 रन बनाए हैं। वहीं उन्होंने गेंदबाजी में 22 विकेट 31.81 के औसत और 8.53 की इकोनॉमी के साथ 22 विकेट भी अपने नाम किए हैं।संबंधित खबरें
क्या है वीनू मांकड़ से संबंध?संबंधित खबरें
28 वर्षीय प्रेरक का भारत के पूर्व महान ऑलराउंडर वीनू मांकड के साथ कोई संबंध नहीं है। वीनू मांकड़ ने भारत के लिए 44 टेस्ट खेले और इस दौरान 31.47 के औसत से 2109 रन बनाए। साथ ही 162 विकेट भी उन्होंने अपने नाम किए। उन्हें सबसे ज्यादा पहचान नॉन स्ट्राइकर एंड पर बल्लेबाज को गेंदबाजी के दौरान रन आउट करने के तरीके की वजह से मिली। उन्होंने साल 1947-48 में बिल ब्राउन को इस अनोखे तरीके से रन आउट किया था। इसके बाद से ही इस तरह के रन आउट का नाम मांकडिंग पड़ गया। वीनू के तीन बेटे अशोक अतुल और राहुल मांकड थे। उनके पोते हर्ष मांकड टेनिस खिलाड़ी रहे। लेकिन प्रेरक का उनसे कोई संबंध नहीं है। संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
नवीन चौहान author
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited