IPL 2023: जानिए कौन है प्रेरक मांकड? क्या मांकडिंग वाले वीनू मांकड से है कोई कनेक्शन

जानिए कौन हैं सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए जीत की इबारत लिखने वाले प्रेरक मांकड? क्या उनका है भारत के पूर्व कप्तान वीनू मांकड से कोई संबंध?

प्रेरक मांकड (साभार IPL/BCCI)

Who is Prerak Mankad: आईपीएल 2023 में शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को उसके घर पर 7 विकेट के अंतर से अहम मुकाबले में मात दी। जीत के लिए 183 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ ने धीमी शुरुआत के बाद 3.2 ओवर में 12 के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवा दिया था। ऐसे में बल्लेबाजी करने 29 साल बल्लेबाज प्रेरक मांकड उतरे ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़कर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका अदा की। वो 45 गेंद में नाबाद 64 रन बनाकर पवेलियन वापस लौटे। पारी के दौरान उन्होंने 142.22 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और 7 चौके और 2 छक्के भी जड़े। उन्हें इस शानदार मैच जिताऊ पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

संबंधित खबरें

साल 2022 में किया था डेब्यू

संबंधित खबरें

साल 2022 में लखनऊ के खेलते हुए प्रेरक ने आईपीएल डेब्यू किया था। उस मैच में वो केवल 4 रन बना सके थे। इसके बाद उन्होंने कोई मौका नहीं मिला। एक साल बाद प्रेरक को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इकाना स्टेडियम में प्रेरक को केएल राहुल ने प्लेइंग-11 में शामिल किया। इस मैच में उनकी बारी देरी से आई वो बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरे लेकिन बगैर गेंद खेले और खाता खोले बगैर नाबाद पवेलियन लौट गए और ये मौका ऐसे ही उनके हाथ से निकल गया और उसके बाद प्लेइंग-11 से बाहर कर दिए गए।

संबंधित खबरें
End Of Feed