IPL 2023: हैदराबाद के खिलाफ जीती बाजी गंवाने के बाद बोले निराश संजू सैमसन, उस नो-बॉल ने बदल दी कहानी

हैदराबाद के खिलाफ जयपुर में जीती बाजी आखिरी गेंद पर गंवान के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने बताया कि मैच में कहां बाजी पलट गई। जानिए दोनों टीमों के कप्तान और प्लेयर ऑफ द मैच ने रोमांचक मुकाबले के बारे में क्या कहा?

राजस्थान के खिलाफ जीत का जश्न मनाते सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी(साभार IPL/BCCI)

जयपुर: जैसे-जैसे आईरपीएल 2023 का सफर अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है सभी टीमों के बीच कांटे के मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। तकरीबन हर दूसरे मुकाबले में टीमें पहले बल्लेबाजी करके 200 रन का स्कोर खड़ा कर रही हैं। वहीं दूसरी तरफ विरोधी टीमें जीत के लिए मिले बड़े लक्ष्य का हासिल करके जीत के नए रिकॉर्ड रच रही हैं। ऐसा ही एक बार फिर रविवार को राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में हुआ। जीत के लिए मिले 215 रन के लक्ष्य को हैदराबाद की टीम ने अंतिम ओवर की अंतिम गेंद पर अब्दुल समद के शानदार छक्के की बदलौत हासिल कर लिया।

आखिरी ओवर में हैदराबाद को चाहिए थे 17 रन

आखिरी ओवर में जीत के लिए हैदराबाद को 17 रन बनाने थे। पहली पांच गेंद में संदीप शर्मा के खिलाफ 12 रन भी बन गए थे। छठी गेंद पर लेकिन किस्मत का ऐसा चक्का घूमा कि बल्लेबाज अब्दुल समद छक्का जड़ने की कोशिश में जोस बटलर के हाथों लपके गए। लेकिन अंपायर ने उस गेंद को ओवर स्टेपिंग के लिए नो-बॉल करार दे दिया। ऐसे में आखिरी गेंद पर मिले जीवनदान का फायदा उठाते हुए समद ने शानदार छक्का जड़कर टीम को जीत दिला दी।

End Of Feed