MS Dhoni: क्या धोनी आज ही क्रिकेट को कह देंगे अलविदा, जानिए समीकरण

भारतीय क्रिकेट के सुपर स्टार और सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी रविवार को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ आईपीएल 2023 के फाइनल में अपना आखिरी मुकाबला बतौर खिलाड़ी खेलने उतरेंगे। इस बात के संकेत सीजन की शुरुआत से लेकर अंत तक लगातार मिलते रहे हैं। उनकी टीम और फैन्स थाला को विजयी विदाई देना चाहते हैं।

एमएस धोनी(साभार IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • एमएस धोनी का आखिरी मैच हो सकता है फाइनल मुकाबला
  • साफ तौर पर सीजन में धोनी ने नहीं कहा लेकिन मिले संकेत
  • फैन्स अपने सुपर हीरो को देना चाहते हैं विजयी विदाई

MS Dhoni Farewell Match: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी पर रविवार को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ सबकी नजरें टिकी होंगी। एमएस धोनी की कप्तानी में सीएसके ने सफलता के कई अध्याय इंडियन प्रीमियर लीग में रचे। चेन्नई की टीम 14 सीजन में शिरतक करते हुए 10 बार फाइनल में पहुंची है और चार बार खिताब अपने नाम करने में सफल रही है। उनके पास रविवार को गुजरात के खिलाफ जीत के साथ खुद को बतौर कप्तान और सीएसके को बतौर टीम साझा रूप से सबसे सफल बनाने का मौका है। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स के सभी खिलाड़ी इन दोहरी उपलब्धियों को हासिल करने की पुरजोर कोशिश करेंगे। क्योंकि ऐसा माना जा रहा है कि धोनी का बतौर खिलाड़ी ये आखिरी आईपीएल सीजन होगा।

विजयी विदाई देना चाहती है टीम और फैन्स

धोनी भले ही साफतौर पर मौजूदा आईपीएल सीजन कोआखिरी कहने से बच रहे हैं लेकिन टूर्नामेंट की शुरुआत से आखिर तक ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि वो क्रिकेट को अलविदा कहने का मन बना चुके हैं। हर मैदान पर वो ग्राउंड्स मैन के साथ भी तस्वीरें ले रहे हैं। उनके पास शिखर पर रहते हुए क्रिकेट के मैदान से विदा होने का ये शानदार मौका है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से तो धोनी ने खामोशी भरे अंदाज में एक वीडियो संदेश के साथ विदाई ले ली थी लेकिन फैन्स आईपीएल से उन्हें शानदार विदाई देना चाहेंगे।

End Of Feed