IPL 2023: यशस्वी जायसवाल ने चेन्नई के खिलाफ मचाया धमाल, खेली आईपीएल में अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी

राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेल रहे युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने गुरुवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली और टी20 में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

यशस्वी जायसवाल(साभार IPL/BCCI)

Yashashvi Jaiswal: राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेल रहे युवा बल्लेबाज जशस्वी जायसवाल ने गुरुवार को जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल में अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। मौजूदा सीजन में शानदार फॉर्म में चल रहे यशस्वी ने सीएसके के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स को जोस बटलर के साथ मिलकर तेज शुरुआत दी। दोनों ने मिलकर 26 गेंद में पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की। जिसमें 37 रन का योगदान दिया।

संबंधित खबरें

26 गेंद में जायसवाल ने जड़ा पचासा

संबंधित खबरें

इसके बाद उन्होंने अपनी आतिशी बल्लेबाजी को जारी रखते हुए 26 गेंद में 6 चौके और 3 छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। यह सीजन में उनका तीसरा अर्धशतक है। जायसवाल और बटलर के बीच पहले विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी 50 गेंद में हुई। अर्धशतक पूरा करने के बाद यशस्वी एक छोर संभाले रहे और 14वें ओवर में तुषार देशपांडे की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में कैच दे बैठे। उन्होंने 43 गेंद में 77 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 4 छक्के जड़े।

संबंधित खबरें
End Of Feed