IPL 2023: केकेआर के खिलाफ धमाकेदार पारी खेलने के बाद बोले यशस्वी, सीख रहा हूं ये हुनर...

जशस्वी जायसवाल ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ धमाकेदार पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाने के बाद बताया है कि धीरे-धीरे ये हुनर सीख रहे हैं।

Yashasvi Jaiswal

यशस्वी जायसवाल(साभार IPL/BCCI)

कोलकाता: भारतीय क्रिकेट के भविष्य का सितारा बनकर ऊभरे 21 साल के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल में गुरुवार को कोलकाता के खिलाफ इडेन गार्डन्स में शानदार पारी खेली। उन्होंने पारी का आगाज पहले ओवर में 26 रन जड़कर धमाकेदार अंदाज में किया इसके बाद 13 गेंद में आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक जड़ दिया और अंत में 47 गेंद में नाबाद 98 रन बनाकर पवेलियन लौटे। विजयी चौका जड़ने वाले यशस्वी ने अपनी पारी में 12 चौके और 5 छक्के जड़े।

मैदान में जाकर हमेशा करना चाहता हूं अच्छा

जीत के बाद प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए यशस्वी ने अपनी पारी के बारे में कहा, हमेशा मेरे मन में होता है कि मैदान में जाऊं और अच्छा खेलूं। वैसा ही मैं सोचता हूं। हम जीत गए इसलिए खुशी हो रही है और मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं।

प्रॉसेस पर करता हूं फोकस, रिजल्ट की नहीं करता चिंता

ऐसा कितनी बार हुआ है कि आपने जो किया वो उस दिन सही हुआ? जवाब में यशस्वी ने कहा, ऐसा नहीं है कि जो भी किया वो हो गया। मैंने अपनी ओर से पुरजोर कोशिश की मैं प्रॉसेस के बारे में ज्यादा सोचता हूं। मेरी तैयारी कैसी है मैच के लिए मैं कैसे तैयारी करूं ये मेरे लिए अहम होता है। रिजल्ट तो आएगा लेकिन मुझे खुद पर भरोसा रखना होगा।

सीख रहा हूं मैच फिनिश करने का हुनर

कौन सा शॉट आज की पारी में यादगार रहा? इसके जवाब में यशस्वी ने विजयी चौके को फेवरेट बताते हुए कहा, विजयी शॉट मेरा पसंदीदा रहा क्योंकि मैं हमेशा मैच खत्म करना चाहता हूं। मैं अंत तक खेलना सीख रहा हूं। मेरा लक्ष्य टीम के लिए जीत हासिल करना है। मैं जितने मैच खेलूं उन सभी को मैं खत्म करना चाहता हूं। मेरे लिए ये सबसे ज्यादा अहम है।

शतक पर नहीं थी नजर

क्या अंत में शतक दिमाग में था। इसके जवाब में यशस्वी ने कहा, मैं अपना रनरेट ज्यादा रखना चाहता था। मेरे और संजू भाई के बीच बात हो रही थी कि अहर हम जल्दी जीत दर्ज करेंगे तो इससे हमारे नेट रन रेट को हाई करने में मदद मिलेगी। मैंने इसपर हामी भरते हुए शॉट जड़ने शुरू कर दिए।

मैच में होती रहती हैं ऐसी बातें

जोस बटलर के रन आउट को लेकर यशस्वी ने कहा, ऐसा मैच में होता है कोई जानबूझकर ऐसा नहीं करता। लेकिन जोस के रन आउट होने के बाद मेरे ऊपर पारी को आगे ले जाने की जिम्मेदारी आ गई थी। मैं यही सोच रहा था तो संजू भाई मैदान पर आए और उन्होंने मुझसे कहा कि परेशान मत हो अपना खेल खेलो तुम आज अच्छे टच में हो।

महान खिलाड़ियों के साथ खेलने का मिला है मौका

कुमार संगकारा और जो रूट जैसे दिग्गज उनकी पारी की तारीफ में खड़े होकर ताली बजा रहे थे। इसपर यशस्वी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, मैं यही कहना चाहता हूं कि मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे इन दिग्गज महान खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिला। मैं आईपीएल की इस बात के लिए प्रशंसा करना चाहता हूं कि एक युवा खिलाड़ी को ऐसा मंच दिया जहां वो आकर बड़े खिलाड़ियों से अनुभव हासिल कर सकता है। इसी तरह हम अपने खेल में सुधार करते हैं। मैं यहां आकर खुश हूं और हर दिन अपने खेल का लुत्फ उठाता हूं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited