IPL 2023: यशस्वी जायसवाल ने की आतिशी बल्लेबाजी, तोड़ा वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड

यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए वीरेंद्र सहवाग का आईपीएल मैचों के पहले ओवर में बनाया भारतीय रिकॉर्ड तोड़ दिया।

यशस्वी जायसवाल (साभार IPL/BCCI)

गुवाहाटी: शानदार फॉर्म में चल रहे युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शनिवार को गुवाहाटी में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए वीरेंद्र सहवाग का आईपीएल मैच में पारी के पहले ओवर में सबसे अधिक स्ट्राइकरेट से रन बनाने का भारतीय रिकॉर्ड तोड़ दिया।

खलील अहम के ओवर में जड़े पांच चौके

जायसवाल ने मैच की पहले ओवर में बांए हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद के खिलाफ हल्ला बोल दिया और लगातार तीन चौके जड़कर पारी की शुरुआत की। चौथी गेंद पर वो रन नहीं ले सके लेकिन पांचवीं और छठी गेंद को फिर बाउंड्री के पार भेज दिया। इस तरह पहले ओवर में यशस्वी ने 6 गेंद में 20 रन के साथ राजस्थान को तेज शुरुआत दिलाई।

End Of Feed